जबलपुर (जयलोक)। महाराणा प्रताप वाडऱ् में दस वर्षों से बारिश के मौसम मं जलभराव की समस्या बनी हुई है। यहां बारिश के दौरान नालों का गंदा पानी घरों तक पहुँच जाता है। ऐसी स्थिति में वार्ड वासियों के साथ पार्षद जीतू कटारे भी निगम के वादों को कोस रहे हैं। जिन्होंने बारिश के पूर्व लाखों रूपया खर्च कर जलप्लावन की समस्या से छुटकारा दिलाने का वादा किया था। लेकिन देर रात हुई बारिश ने वादों की पोल खोल दी।
पार्षद जीतू कटारे का कहना है कि जल प्लावन की समस्या होने से बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, अगर कोई बीमार हो जाए तो उसे चिकित्सालय ले जाने में बहुत समस्या होती है। किसी प्रसूतिका को ले जाना असंभव बात है इस प्रकार तक कि समस्याओं से महाराणा प्रताप वार्ड के रहवासी गुजर रहे हैं। इसी दर्द को दूर करने पार्षद जीतू कटारे ने मोर्चा संभाला। जिसकी जानकारी विगत डेढ़ माह से निरंतर जिम्मेदार अधिकारियों को दी जा रही थी आयुक्त सम्भागीय अधिकारी स्वास्थ्य अधिकारी इन सभी से प्रतिदिन आग्रह किया जा रहा था मगर अधिकारी जो है वह सुनने को तैयार नहीं थे। जबकि जीतू ने उनको यह चेतावनी भी दी थी कि अगर पानी निकासी नहीं हुई, पानी भराव हुआ तो निश्चित रूप से पानी में बैठकर धरना दिया जाएगा पर उन्होंने पार्षद की इस बात को बहुत हल्के में लिया। पार्षद ने स्वयं पानी में उतरकर जेसीबी को साथ लेकर पानी निकासी करने का प्रयास किया, जिसकी जानकारी जब अधिकारियों को लगी तो सभी अधिकारी कर्मचारी आनन फानन में दल बल के साथ उपस्थित हुए।
