4 राज्यों की 15 विधानसभा और नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए हो रहा मतदान
नई दिल्ली (जयलोक)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। इन चुनाव में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है तो विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) को सत्ता में वापसी की उम्मीद है। सभी 288 विधानसभा सीट पर मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। महाराष्ट्र में मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही। दोपहर 1 बजे तक यहां सिर्फ 32.18 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा गढ़चिरौली में 50.89 फीसदी मतदान हुआ। दूसरी तरफ वोटिंग में मुंबई सिटी काफी पीछे रहा। यहां अब तक 27.73 फीसदी वोटिंग हुई।
कम मतदान से केंद्रीय मंत्री चिंतित
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, जितना मतदान होना चाहिए उस तरह से मतदान नहीं हो पा रहा है। राज्यों में मतदान कम हो रहा है जो अच्छी बात नहीं है। कम से कम 80 से 90 प्रतिशत तक मतदान होना चाहिए। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि 5 साल में एक बार चुनाव आता है आपको पूरे परिवार के साथ मतदान करना चाहिए। मैं चुनाव आयोग से आग्रह करना चाहता हूं कि 1000 लोगों के बूथ में काफी लंबी कतारें लगती हैं, उसे 500 मतदाताओं का बूथ बनाया जाए।
चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ने जब्त किए 60 लाख रुपये
चुनाव आयोग के एक उडऩ दस्ते ने बुधवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के राजुरा निर्वाचन क्षेत्र में 60 लाख रुपये जब्त किए। एक अधिकारी ने बताया कि जहां विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, वहां चुनाव अधिकारियों ने गडचंदूर में एक घर पर छापा मारा और नकदी और कुछ अभियान सामग्री जब्त की। राजुरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के देवराव भोंगले और कांग्रेस के उम्मीदवार सुभाष धोटे सहित कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं। अधिकारी ने कहा कि आयकर अधिकारियों को भी जब्ती के बारे में सूचित कर दिया गया है।
नासिक में दो उम्मीदवारों के बीच हुई बहस
महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार को वोटिंग के दौरान शिवसेना के उम्मीदवार सुहास कांदे और निर्दलीय प्रत्याशी समीर भुजबल के बीच झड़प हो गई। दोनों के बीच कुछ वोटरों की पहचान को लेकर बहस हुई। इस दौरान पुलिस और चुनाव अधिकारियों की टीम पहुंची और दोनों को दूर किया। इसके बाद स्थिति नियंत्रण में रही और मतदान पर असर नहीं पड़ा।
4 राज्यों की 15 विधानसभा और नांदेड़ लोकसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा। पंजाब के गुरदासपुर जिले की डेरा बाबा नानक सीट की एक बूथ पर कांग्रेस-समर्थकों में वोटिंग को लेकर झड़प हुई है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची हुई है। मामला अभी शांत है। उत्तर प्रदेश में सपा ने आरोप लगाया है कि मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट के एक बूथ से उनके एक समर्थक को पुलिस उठाकर ले गई है। बूथ एजेंट्स को धमकाया जा रहा है। मुजफ्फरपुर जिले के मीरापुर ककरौली में वोटिंग के दौरान पुलिस पर भीड़ ने पथराव किया है। यहां सपा ने प्रशासन पर भाजपा उम्मीदवार के लिए काम करने का आरोप लगाया है।
झारखंड में दूसरे चरण का मतदान
झारखंड में दोपहर एक बजे तक 47.92 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान सबसे ज्यादा मतदान पाकुड़ में 53.83 फीसदी और सबसे कम धनबाद में 43.16 फीसदी रिकॉर्ड किया गया।
झारखंड में मतदान से कुछ घंटे पहले माओवादियों ने पांच ट्रकों में लगाई आग
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से कुछ घंटे पहले लातेहार जिले में माओवादियों ने कथित तौर पर पांच ट्रकों में आग लगा दी। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना हेरहंज पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लाट वन में देर रात करीब डेढ़ बजे घटी। ट्रक लातेहार के तुबेद कोयला परियोजना में कोयला परिवहन के काम के लिए लगाए गए थे।
धनबाद के एक बूथ पर टॉर्च लाइट की मदद से कराया जा रहा मतदान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धनबाद बाघमारा विधानसभा क्षेत्र एक बूथ पर एक घंटे से अधिक समय से लाइट नहीं है। ऐसे में मोबाईल का टॉर्च जलाकर चुनाव पदाधिकारी वोटिंग करा रहे हैं।
पीठासीन अधिकारी को पद से हटाया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मधुपुर के मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी राम नंदन पासवान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन पर एक पार्टी विशेष के पक्ष में कार्य करने का आरोप लगा है। फिलहाल उन्हें चुनाव कार्य से हटा दिया गया है और उनसे पूछताछ के लिए मधुपुर थाना लाया गया।
मतदान के दौरान करहल में युवती की हत्या
मैनपुरी। मैनपुरी के करहल के कस्बा की रहने वाली एक युवती की हत्या करने के बाद लाश को बोरे में बंद कर नगला अंती के पास फेंक दिया गया। बुधवार की सुबह जानकारी हो सकी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका की शिनाख्त कर ली। सूचना पर परिवार के लोग भी आ गए। परिजनों का आरोप है कि बेटी भाजपा को वोट देना चाहती थी। उसे रोकने के लिए अपहरण कर हत्या कर दी गई। करहल विधानसभा उपचुनाव को लेकर बुधवार की सुबह कस्बा पुलिस जहां चुनाव ड्यूटी में व्यस्त थी। इस बीच प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी को सूचना मिली कि नगला अंती के पास एक बोरे में किसी युवती का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार युवती मंगलवार से गायब थी और कस्बा के कुछ लोगों के साथ उसे देखा गया था। युवती के लापता होने के बाद परिजन तलाश कर रहे थे। बुधवार की शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गई। युवती का मां का आरोप है कि बेटी मतदान को लेकर काफी उत्साहित थी। वो भाजपा को वोट देना चाहती थी। वहीं आरोपी युवकों द्वारा उसका विरोध किया गया। बेटी अपनी जिद पर अड़ी रही। इसी वजह से उसका अपहरण करने के बाद दुष्कर्म किया और फिर हत्या कर दी गई।
कानपुर में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाकर हंगामा
कानपुर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के जीआईसी गेट पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। दोनों पार्टियों की तरफ से फर्जी वोटिंग का आरोप लगाकर खूब हंगामा हुआ। जीआईसी मैदान में दोनों पार्टियों के प्रत्याशी और कार्यकर्ता जमा हो गए हैं। गहमागहमी का माहौल है, भारी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया है।
धरने पर बैठे भाजपा प्रत्याशी
कानपुर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के जीआईसी में भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी पोलिंग एजेंट को पीटने के लेकर धरने पर बैठ गए हैं। पुलिस ने समझा बुझाकर उन्हें बाहर निकाला है। जीआईसी के आसपास भीड़ जमा हो गई है। सुरेश अवस्थी की गाड़ी पर लाल इमली चौराहे पत्थर भी चला है।