
जबलपुर (जयलोक)। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस संस्कृति एवं सूचना केंद्र में संयुक्त राष्ट्र संघ महिला एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं के लिए सुरक्षित एवं जेंडर समावेशी शहरों के निर्माण की दिशा में इस वर्ष भारत के पहले सेफ सिटी मॉडल के निर्माण हेतु कंसलटेशन कार्यशाला का शुभारंभ महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू द्वारा किया गया। महापौर जगत बहादुर अन्नू के नेतृत्व में महिलाओं हेतु सुरक्षित एवं जेंडर समावेशी शहरों के निर्माण पर आधारित, राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ एवं जनभागीदारी केंद्रित कंसल्टेशन कार्यशाला यूएन वूमेन के अंतराष्ट्रीय मानकों यह पहली कार्यशाला आयोजित हुई है।
कार्यक्रम में जनभागीदारी को केंद्र में रखते हुए शहर के विभिन्न हितधारकों जिनमें महिलाओं से जुड़े सभी सबंधित पर्यटन स्थलों, सार्वजनिक स्थलों, पैट्रोल पंप संचालकों, मेट्रो बस, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, ऑटो चालाक यूनियन, सभी विश्विद्यालयों के प्राध्यापक, शासकीय एवं निजी स्कूलों के संचालक, महिला कालेजों के प्राचार्य, होटल संचालकों, शॉपिंग मॉल के प्रतिनिधयों से सुझाव लिए जाएंगे।
विशेषज्ञों द्वारा फ्रेमवर्क पर विचार-विमर्श होगा जिसके आधार पर भविष्य में जबलपुर के सभी वार्डों में जेंडर सेफ्टी ऑडिट किया जाएगा जिसमें डिजिटल टूल्स और निगरानी प्रणाली की मदद ली जाएगी।

आगामी कार्य योजना
कार्यशाला के उपरांत सभी विभागों के साथ मिलकर एक संयुक्त रोडमैप तैयार किया जाएगा जिसमें महिला सुरक्षा हेतु व्यवहार परिवर्तन, आईईसी गतिविधियाँ, सामुदायिक सहभागिता और संस्थागत समन्वय को प्राथमिकता दी जाएगी। जबलपुर के इस मॉडल को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और पत्रा जैसे शहरों में भी लागू किया जाएगा, जिससे मध्यप्रदेश में जेंडर समावेशी शहरी विकास को नया आयाम मिलेगा।
Author: Jai Lok







