जबलपुर (जयलोक)।
सिविक सेंटर स्थित शंकराचार्य मठ में भगवती बगलामुखी देवी की उपासना का कार्यक्रम भव्य स्तर पर प्रतिदिन आयोजित हो रहा है। हर दिन देवी उपासना के कार्यक्रम भी हो रहे हैं। मंदिर के बाजू से ही अखंड ज्योति कलश स्थापित किए गए हैं। जिनके दर्शन करने लोग उमड़ रहे हैं। कल रात्रि में बगलामुखी देवी की भव्य महाआरती ब्रम्हचारी चैतन्यानंद जी द्वारा की गई। महाआरती के समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। छाया – अखिल तिवारी