जबलपुर (जयलोक) । आज बगलामुखी सिद्ध पीठ शंकराचार्य मठ सिविक सेंटर मढ़ाताल में स्थित अनन्त श्रीविभूषित पूज्यपाद् ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज श्री द्वारा स्थापित भगवती पीतांबरा मॉं बगलामुखी माता जी का भव्य-दिव्य पाटोत्सव ब्रह्मचारी श्री सुबुद्धानंद जी महाराज के परम सानिध्य में मनाया गया।
ब्रह्मचारी श्री चैतन्यानंद महाराज श्री ने बताया कि माता बगलामुखी दस महाविद्याओं में आठवीं महाविद्या हैं। इन्हें माता पीताम्बरा भी कहते हैं। सम्पूर्ण सृष्टि में जो भी तरंग है वो इन्हीं की वजह से है। ये भोग और मोक्ष दोनों प्रदान कराने वाली देवी है भगवती बगलामुखी माता भक्तों का कल्याण करतीं हैं और शत्रुओं से उनकी रक्षा करतीं हैं। भगवती पीतांबरा मॉं बगलामुखी माता जी का भव्य-दिव्य पाटोत्सव के क्रम में प्रात:काल मंगल आरती के बाद सर्वप्रथम माँ भगवती का श्रृंगार, पूजन एवं कमल के पुष्पों से भगवती का सहस्त्रार्चन किया गया। तत्पश्चात् मध्यान्ह 12:00 बजें भगवती की भव्य शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर मालवीय चौक,सुपर मार्केट, लाडगंज थाना, घमंडी चौक ,बड़ा फुहारा,अंधेरदेव, तुलाराम चौक, करमचंद चौक, श्री राम मंदिर , सिविक सेंटर होते हुए पुन: श्री बगलामुखी मंदिर प्रांगण में पहुंचकर शोभायात्रा का समापन हुई।
उसके उपरान्त मॉं पीतांबरा का महाप्रसाद(भण्डारा) वितरित किया गया। रात्रि में मॉं भगवती पीतांबरा बगलामुखी माता जी के सहस्त्र नामों से लड्डुओं एवं द्राक्षा से सहस्त्रार्चन,विशेष पूजन एवं पंच-महाआरती रात्रि 8:00 बजे किया। सभी भक्त उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित किया अपने इस बहुमूल्य मानव जीवन को कृतार्थ किया। कार्यक्रम में उपस्थित आचार्य राजेन्द्र शास्त्री, आचार्य नर्मदा प्रसाद शर्मा, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अभिलाष, विधायक नीरज सिंह, अमरीश मिश्रा त्नेश सोनकर, विनय सक्सेना विवेक शर्मा, भारत सिंह यादव मनोज सेनलेखराज सिंह अखिलेश जैन, सुधांशु गुप्ता, पंकज दुबे, लालू श्रीवास्तव,नीता बालकृष्ण पटेल, श्याम चौराहा, मनीष पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
पत्नी से संबंध के शक में बिल्डर की कार में लगाया था बम, यू-ट्यूृब से सीखा का बम बनाना
