
जबलपुर (जयलोक)। माढ़ोताल थाने में अपराध बेलगाम तरीके से बढ़ रहा है। पूर्व में भी यहां के थाना प्रभारी नीलेश दोहरे और उनके कुछ खास गुर्गों पर क्षेत्र की जनता ने गंभीर आरोप लगाए। पीडि़तों की सुनवाई करने के बजाय शराब माफिया और उसके गुर्गों, अवैध उत्खनन में लगे माफिया के लोगों को संरक्षण देने के आरोप के कारण ये अधिक बदनाम हो रहे हैं। थाना प्रभारी नीलेश दोहरे की विफल कार्यप्रणाली का और गुण्डों बदमाशों पर अंकुश नहीं होने के कारण ही कल बड़ी संख्या में महिलाओं और क्षेत्रीय लोगों ने माढ़ोताल थाने के सामने धरना देकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। माढ़ोताल थाना प्रभारी पर पैसे खाने के आरोप महिलाओं ने लगाए और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

पुलिस अधीक्षक की मंशा के विपरीत थाना प्रभारी निलेश जनता में पुलिस की सकारात्मक छवि बनाने के बजाय नकारात्मक छवि उत्पन्न करते हुए पुलिस की भद्द पिटवाने का काम कर रहे हैं। क्षेत्र की कई शराब दुकानें रात में 3 बजे तक चोरी छुपे शराब सप्लाई कर महंगे दामों पर बेचती हैं। शराब माफिया के गुर्गों का कहना है कि 2 लाख महीने में यह अनुमति उनको प्राप्त हुई है। इस बात की जांच होनी चाहिए।
जांच इस बात की भी होनी चाहिए कि माढ़ोताल थाने से दूसरे थाने स्थानांतरित हो चुके पुलिसकर्मी आखिर हाइवा, डंपर और अवैध उत्खनन वालों से वसूली करने के लिए माढ़ोताल थाने में किसकी शह पर आते हैं और किसके लिए अवैध वसूली का काम करते हैं। इस क्षेत्र में नशे के कारण ही अपराध बहुत तेजी से बढ़ा है। कल भी चुंगीनाका के पास कार सवार बदमाशों ने एक दुकान संचालक पर रिवाल्वर और चाकू अड़ाकर लूटपाट की। इसके अलावा भी इन बदमाश लोगों ने कई अन्य लोगों के साथ मारपीट की। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि ये बदमाश चार पाँच महिनों से सक्रिय हैं लेकिन पुलिस कोई कार्रवाही नहीं कर रही। इससे आक्रोशित होकर बड़ी संख्या में नागरिक जिनमें महिलाएं शामिल थी थाने के सामने एकत्रित हो गए और थाना प्रभारी पर खुले तौर पर निष्क्रियता के आरोप लगाए। यह भी कहा कि पूर्व में कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया जबकि पीडि़तों को थाने से चलता कर दिया जाता है।

घर के बाहर बैठे 7 लोगों को अंधी रफ्तार कार ने रौंदा, 5 की मौत, 2 घायल
Author: Jai Lok







