अब खिलाडिय़ों को भी रियायती दरों पर दिलवाई जाएगी सुविधाएं-अन्नू
सुबह घूमने वालों की संख्या बाध्यता खत्म करवाई, हर वर्ग को मिलेगा लाभ
जबलपुर (जय लोक)। 31 दिसंबर 2024 को स्मार्ट सिटी ने एक आदेश जारी कर मल्टी स्पोट्र्स काम्पलेक्स के ठेकेदार पिरामिड इन्फ्रावेंचर को निर्देशित किया है कि मॉर्निंग वॉकर्स के लिए सुबह 5 से लेकर 7:30 तक 100 लोगों को मॉर्निंग वॉक करने के लिए प्रवेश दिया जाए और उनसे केवल 100 रुपए फीस ली जाएगी। इस अधूरे आदेश की जानकारी मिलने पर महापौर श्री अन्नू ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से बात की और अपनी पुरानी मांगों को फिर से दोहराते हुए आदेश संशोधित करने के लिए कहा। 2 जनवरी को महापौर ने एक पत्र कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड को भेजा। महापौर ने पत्र में कहा कि 31 तारीख को जारी आदेश में केवल समय में परिवर्तन किया गया है और सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों के लिए उल्लेख है। जबकि हमारी स्पष्ट मांग है कि सुबह घूमने आने वाले सभी मॉर्निंग वॉकर को 100 रु की रियायत दर पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाए। महापौर द्वारा की गई माँग पर स्मार्ट सिटी ने 3 जनवरी को संशोधित आदेश जारी कर दिया है और अब सुबह समय बढ़ाकर 5 से 7:30 कर दिया गया है और आने वाले मॉर्निंग वॉकर्स की संख्या की कोई बाध्यता नहीं रहेगी। सभी को 100 रुपये की रियायत दर पर सुविधा उपलब्ध होगी। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू का कहना है कि शहर के खिलाडिय़ों की ओर से भी लगातार उनके पास इस बात की माँग आ रही थी कि उन्हें भी रियायती दरों का लाभ मिले। महापौर श्री अन्नू ने कहा है कि इस दिशा में भी सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे अधिकारियों से इस बारे में चर्चा की जा रही है।
बोर्ड के समक्ष रखवाई पुरजोर तरीके से बात
स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड की बोर्ड बैठक में महापौर के प्रतिनिधि के रूप में एक पार्षद शामिल होता है। निर्वाचित पार्षद के रूप में नरसिंह वार्ड के वर्तमान पार्षद स्मार्ट सिटी बोर्ड मेंबर का हिस्सा हैं। महापौर ने स्वयं भी अधिकारियों को पत्र लिखें और बोर्ड मेंबर के रूप में निर्वाचित पार्षद के माध्यम से भी यह बात पुरजोर तरीके से रखवाई गई। परिणाम स्वरूप नवीन आदेश में सुबह घूमने वालों के समय में भी संशोधन कर 5 से 7:30 तक कर दिया गया। इस समय आने वालों की संख्या बाध्यता समाप्त कर दी गई सभी को 100 रूपये फीस देकर सुबह घूमने की सुविधा प्राप्त होगी।
बोर्ड में शर्त जुड़वाई थी अब दिलवाया रियायती दरों का लाभ -एड. प्रदीप शर्मा
कई सालों से स्टेडियम में मॉर्निंग वकर्स परिवार से जुड़े हाई कोर्ट के अधिवक्ता प्रदीप शर्मा ने स्टेडियम निर्माण से लेकर वर्तमान परिस्थितियों के घटनाक्रम को देखा है। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि जगत बहादुर सिंह जब महापौर नहीं थे और वो मॉर्निंग वॉकर्स परिवार से दो दशकों से जुड़े हुए हैं तब स्टेडियम निर्माण से लेकर स्मार्ट सिटी बोर्ड में मॉर्निंग वॉकर्स के लिए सौ रुपए फीस की शर्त अनुबंध में जुड़वाने का कार्य किया था। अब जब वह महापौर है तो उन्होंने अपने प्रयासों से अधिकारियों से बातकर सभी को उसका लाभ दिलवाया है। सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों के लिए और एक निश्चित समय सीमा के लिए पहले जो आदेश हुआ था उसे संशोधित करवाने का कार्य महापौर श्री अन्नू ने किया है। इसके लिए स्टेडियम परिवार और मॉर्निंग वॉकर्स ने संवेदनशील महापौर अन्नू के प्रति आभार भी व्यक्त किया है। जिसके कारण स्टेडियम परिवार में सुबह मॉर्निंग वॉकर्स के रूप में आने वाले सभी उम्र वर्गं के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। खिलाडिय़ों को भी रियायती दरों पर जो लाभ दिलवाले की बात महापौर ने कही है हम सभी उसका समर्थन करेंगे। खिलाडिय़ों को भी इसका लाभ मिलेगा और अच्छी प्रतिभाएं उभरकर सामने आ सकेंगी।
