निगमायुक्त प्रीति यादव करेंगी व्यापारियों से सीधी बात
जबलपुर (जय लोक )। नगर निगम स्वामित्व की नया बाजार मार्केट की दुकानों में किये गए अतिरिक्त निर्माण के नियमितिकरण के संबंध में कल दिनांक 23 जनवरी को निगमायुक्त प्रीति यादव व्यापारियों के साथ बैठक कर निर्णय करेंगी। यानि कल इस बात का निर्णय हो जायेगा की नया बाजार की दुकानें टूटेंगी या बचेंगी। निगमायुक्त पहले ही मामले में तीखे तेवर दिखा चुकी है। नियम और कागजों के आधार पर ही कार्यवाही करने की बात नियम सम्मत तरीके से कही जा चुकी है । इसके पूर्व में करोड़ों रुपयों की वसूली का यह मामला सालों से लटका हुआ चला आ रहा है। लेकिन इस बार निगम के हक़ के पैसे उसके खजाने में आने की पूरी संभावना नजर आ रही है। अभी हाल ही में नगर निगम ने व्यापारियों को कर जमा करने अंतिम नोटिस दिया था।
जब व्यापारियों ने अंतिम समयावधि के बाद भी पैसे जमा नहीं किये तब नगर निगम का बाजार विभाग अतिक्रमण दस्ता लेकर मौके पर पहुँच गया था और कार्रवाई शुरू कर दी थी। इस संबंध में बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया है कि आज अपरान्ह 12:00 बजे से मानस भवन के स्मार्ट सिटी कार्यालय के मिनी हॉल में व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई है। निगमायुक्त स्वयं इस बैठक में उपस्थित रहेंगी और अधिकारियों की बात सुनेंगी। उसके बाद नियमों और कानूनों के आधार पर ही निर्णय लिया जायेगा । सभी व्यापारियों से उपस्थित रहने की अपील की है।
किसानों की संख्या बढ़ी, डेढ़ लाख मैट्रिक टन धान कम, शासन के बचे 400 करोड़ रुपये
