जबलपुर (जय लोक)
विधानसभा के अप्रत्याशित हार वाले परिणाम और इसके बाद लोकसभा में मिली बढ़त के बाद से कांग्रेसियों में उत्साह का संचार हुआ है। इसी भाव को बढ़ाते हुए अब संगठन जबलपुर में मायूस हो चुके कांग्रेसियों में नई जान फँूकने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है। इन प्रयासों को सफल बनाने के उद्देश्य से लगातार बड़ी बैठकों के दौर चल रहे हैं। कुछ बैठकें हो चुकी हैं, कुछ आज हो रही हैं, कुछ आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर आयोजित की जाएंगी।
इन सभी का एक मुख्य उद्देश्य मायूस और शांत पड़े कांग्रेसियों को नई ऊर्जा प्रदान कर उनमें जान फूँकना है। संगठन के बड़े नेता और स्थानीय पदाधिकारी लगातार बड़ी बैठकों का दौर जारी रखे हुए हैं और बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है। किसान न्याय यात्रा, नगर निगम और कलेक्ट्रेट को घेरने कांग्रेसजन आंदोलन की तैयारी में लगे हुए हंै और इसको लेकर लगातार बैठके हो रही हैं औ रुपरेखा बनाई जा रही है। जबलपुर नगर निगम के विरोध एवं बिजली विभाग एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के साथ किए जा रहे शोषण के खिलाफ आगामी 20 तारीख को किसान न्याय यात्रा एवं 24 तारीख को होने जा रहे विशाल आंदोलन की रणनीति बनाने हेतु रसल चौक स्थित कार्यालय में समस्त ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई । तत्पश्चात सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक ली गई एवं आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई गई।
रजनीश सिंह आये बैठक में
इसी क्रम में आज जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की अति आवश्यक बैठक होटल गोपाल सदन, दमोह नाका में आयोजित हुई है। सुबह से आयोजित की गई इस बैठक में विशेष रूप से विधायक रजनीश सिंह सम्मिलित होने आये है और उन्होंने कांग्रेसजनों को सम्बोधित किया है और उनकी बातों को सुना है । कांग्रेस अब विभिन शहरों में अपनी सक्रियता बढ़ाने का प्रयास कर रही है। गोपाल सदन में आयोजित बैठक में समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मंडलम अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, वरिष्ठ नेता, जनपद अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, सरपंच एवं वरिष्ठ नेतागण, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस एवं सेवा दल और सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी आये थे।
विधानसभा हार के बाद पश्विम में पहली बड़ी बैठक
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली पश्चिम क्षेत्र में हार के बाद से इस विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ से लेकर कनिष्ठ कांग्रेसी तक निराश और मायूस होकर शांत बैठ गए थे। इस अवसाद की स्थिति को हर कोई भाँप रहा था, और इसको लेकर शहर में चर्चाएं भी हो रही थीं कि चुनाव की हार जीत के बाद से पश्चिम में कांग्रेस का सक्रिय होना बहुत आवश्यक है। अब 21 सितंबर को पूर्व मंत्री और विधायक रह चुके तरुण भनोट के आवास पर स्थित कांग्रेस कार्यालय में बृहद बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक की पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोतअध्यक्षता करेंगे । इस बैठक में नगर अध्यक्ष सौरव शर्मा, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अमरीश मिश्रा, प्रदेश सचिव गौरव भनोत, सभी प्रकोष्ठ के पधाधिकारी, सभी ब्लॉक, सेक्टर एवं मंडलम के कार्यकर्ता, सभी पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशियों की उपस्थिति अपेक्षित की गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर 24 सितम्बर को होने वाले नगर निगम की अनियमित्ताओं और भ्रष्टाचार को लेकर घेराव एवं कलेक्टर जबलपुर को ज्ञापन दिया जाने के आंदोलन के सम्बन्ध में विस्तृत रूपरेखा बनाई जाएगी।