Download Our App

Home » अपराध » मासूम के सामने उसकी माँ की हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार

मासूम के सामने उसकी माँ की हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में काट रहा था फरारी, मोटर साइकिल के लालच ने पहुँचाया सलाखों के पीछे

जबलपुर (जयलोक)। बरगी थाना अंतर्गत एक महिला पर उसकी ही दो साल की बेटी के सामने चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां से उसे जेल भेज दिया जाएगा। आरोपी छत्तीसगढ़ में फरारी काट रहा था। इतना ही नहीं आरोपी जंगल में छुपाई अपनी मोटर साइकिल वापस लेने आया था। आरोपी की यह गलती ने उसे सलाखों के पीछे पहुँचा दिया।

25 मई को हुई थी वारदात
बरगी थाना क्षेत्र में डेम रोड के आगे जंगल क्षेत्र में आरोपी नमन विश्वकर्मा बल्देवबाग क्षेत्र में रहने वाली महिला को अपने साथ घुमाने ले गया था। यहां दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद नमन ने महिला पर चाकू से कई वार किए। इस दौरान महिला की दो वर्ष की बेटी यह पूरा नजारा देखकर रो रही थी। वारदात के बाद आरोपी नमन ने अपने कपड़े वहीं नाले में फेंक दिए और मोटर साइकिल जंगल में छुपा दी और छत्तीसगढ़ भाग गया।

छोडऩा चाहती थी साथ इसलिए मार दिया चाकू
नमन ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतका से उसके प्रेम संबंध थे, लेकिन महिला उससे रिश्ता खत्म करना चाहती थी और भविष्य में कभी न मिलने की बात कर रही थी। आरोपी ने कहा कि उसने महिला से कहा कि वह अपने पति को छोड़ दे और उसके साथ चले लेकिन महिला इस बात के लिए तैयार नहीं हुई। जिसके बाद उसने महिला पर चाकू से हमला किया। आरोपी ने बताया कि उसने हत्या करने की योजना पहले ही बना ली थी।

बस से गया सिवनी फिर रायपुर
नमन ने पुलिस को बताया कि वारदात के बाद उसने अपनी मोटर साइकिल जंगल में छुपा दी और बस से सिवनी और फिर रायपुर चला गया। आरोपी तब दोबारा जबलपुर लौटा जब वह अपनी मोटरसाइकिल वापस लेने रमनपुर घाटी आया, जहां पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू झाडिय़ों में छिपाकर रखी गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।

पुलिस कर रही थी तलाश
आरोपी की तलाश में पुलिस ने उसके ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। आरोपी छत्तीसगढ़ भाग चुका था, जिसके कारण पुलिस को उसका पता लगाने में परेशानी हो रही थी। लेकिन उसकी मोटर साइकिल के लालच ने उसे सलाखों के पीछे पहुँचा दिया।

कैंसर रोग का जन्मदाता तंबाकू का नशा

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » मासूम के सामने उसकी माँ की हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार
best news portal development company in india

Top Headlines

शहर विकास के लिए महापौर अन्नू ने नगरीय प्रशासन आयुक्त से माँगी 4 अरब 60 करोड़ रुपये की राशि

मुख्यमंत्री प्रगति पथ’’ के लिए 26 करोड़ ,नवीन अग्नि शमन वाहनों के क्रय के लिए 12 करोड़ ,पर्यावरण संरक्षण के

Live Cricket