Download Our App

Home » दुनिया » मीठी नदी घोटाले में डिनो मोरिया को ईडी का समन अगले हफ्ते जाँच एजेंसी के सामने होना होगा पेश

मीठी नदी घोटाले में डिनो मोरिया को ईडी का समन अगले हफ्ते जाँच एजेंसी के सामने होना होगा पेश

मुंबई। मुंबई के मीठी नदी घोटाले में अभिनेता डिनो मोरिया अब ईड़ी के निशाने पर आ गए हैं। ईडी ने डिनो मोरिया को समन भेजा है। ईडी ने डिनो मोरिया और उनके भाई समेत आठ लोगों को समन भेजकर अगले हफ्ते एजेंसी के सामने पेश होने के लिए बुलाया है। ये लोग अलग-अलग दिन अपने बयान दर्ज कराएंगे। डिनो मोरिया को अगले हफ्ते एजेंसी के सामने पेश होने के लिए बुलाया है। इससे पहले कल अभिनेता के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी।

पीएमएलए के तहत दर्ज होंगे बयान
ईडी ने डिनो मोरिया, उनके भाई और कुछ बीएमसी अधिकारियों सहित कम से कम आठ लोगों को मीठी नदी घोटाले मामले में 65 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया है। आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।

ईओडब्ल्यू भी कर चुकी है पूछताछ
इस मामले अभिनेता डिनो मोरिया से मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू भी कुछ दिन पहले पूछताछ कर चुकी है। उन्होंने ईओडब्ल्यू के दफ्तर पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए थे। अब पूछताछ के लगभग एक हफ्ते के बाद ही ईड़ी ने डिनो मोरिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

क्या है मीठी नदी घोटाला
मीठी नदी घोटाला मुंबई महानगरपालिका की ओर से मीठी नदी की सफाई में इस्तेमाल होने वाले स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीनों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है। आरोप है कि इन मशीनों को कोच्चि की कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से ऊंचे दामों पर किराए पर लिया गया और इसमें भारी वित्तीय गड़बड़ी हुई।

एक दिन पहले ईडी ने की थी छापेमारी
मीठी नदी घोटाले में नाम सामने आने के बाद अब डिनो मोरिया लगातार घिरते जा रहे हैं। ईओडब्ल्यू द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद कल ईडी ने मीठी नदी सफाई घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत डिनो मोरिया के घर पर छापेमारी की थी। छापेमारी डिनो मोरिया और उनके भाई समेत कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर भी की गई थी। अब छापेमारी के एक दिन बाद ईडी ने अभिनेता को समन जारी करके पेश होने के लिए बोला है।

 

कट्टा लिए घूम रहा था जिला बदर का आरोपी

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » मीठी नदी घोटाले में डिनो मोरिया को ईडी का समन अगले हफ्ते जाँच एजेंसी के सामने होना होगा पेश
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket