मुंबई। अब ज्यादातर साइबर ठग बुजुर्गों को निशाना बना रहे हैं। हाल ही में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को धनशोधन के मामले में फंसाने की धमकी देकर मुंबई से दिल्ली तक पांच दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा। इस दौरान जालसाजों ने महिला को धमकाकर उसकी दो एफडी तुड़वाई और 29.10 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा करा लिए। जालसाजों के तीसरी बार रुपये मांगने पर महिला को ठगी का अहसास हुआ और उसने रोहिणी साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पीडि़ता आशा वाधवानी के पति भगन दास का पिछले साल निधन हो चुका है। वह रोहिणी सेक्टर 24 स्थित फ्लैट में अकेले रहती हैं। पीडि़ता ने बताया कि वह बीते साल पांच दिसंबर को मुंबई में रहने वाली अपनी मां के पास कुछ दिनों के लिए गई थीं। इसी दौरान 13 दिसंबर को उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया। जालसाज ने महिला को बताया कि उनके आधार नंबर का इस्तेमाल धनशोधन में किया गया है। इसके बाद शख्स ने महिला से अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कहा। ऐसा नहीं करने पर केस दर्ज करने की धमकी दी।ठगों ने पीडि़ता आशा वाधवानी से फोन पर बात करते समय 9 नंबर दबाने को कहा। इसके बाद एक अन्य नंबर से व्हाट्सऐप वीडियो कॉल आई। इसमें शख्स की आवाज सुनाई दे रही थी, लेकिन वह दिख नहीं रहा था। ठग ने जांच के नाम पर महिला से उनकी संपत्ति का ब्योरा मांगा तो उन्होंने 3.8 लाख और 25.3 लाख रुपये की दो एफडी की जानकारी दी।
एक लाख युवाओं को केंद्र सरकार की प्रशिक्षण योजनाओं का लाभ मिला : सांसद आशीष दुबे
