जबलपुर (जयलोक)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज मंगलवार की दोपहर लगभग 2 बजे ट्रांजिट विजिट पर जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट आगमन हुआ। पूर्व के कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सडक़ मार्ग से रीवा के लिए रवाना होना था। लेकिन खराब मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री के सुरक्षा दस्ते ने कार्यक्रम में परिवर्तन किया एवं आनन फानन में ही डुमना एयरपोर्ट से ही मुख्यमंत्री मोहन यादव को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से रीवा जिले के त्योंथर में आयोजि हो रहे कार्यक्रम से सीधे प्रसारण के जरिए जोड़ा गया। सूत्रों के अनुसार जबलपुर संभाग में हो रही तेज बारिश के कारण कई स्थानों पर नदी नाले उफान पर हैं और पुलों पर पानी आ गया है। सडक़ मार्ग से जाने में समय भी अधिक लग सकता था। इन्हीं सब बातों के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से चर्चा कर डुमना विमानतल से ही कार्यक्रम से सीधे जुड़ जाने का आग्रह किया और अनुमति मिलने के बाद तत्काल इस बात के इंतजाम किए गए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रीवा जिले के त्योंथर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव सडक़ मार्ग से रात 11.15 डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आते और पाँच मिनट बाद वायुयान से भोपाल रवाना हो जाते लेकिन अब उनके कार्यक्रम में परिवर्तन हो गया है।