
भोपाल (जयलोक)
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशन एवं लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की विशेष पहल पर सडक़ सूचना एवं प्रबंधन प्रणाली को सशक्त करने लोकपथ मोबाइल एप तैयार किया गया है। लोकपथ मोबाइल एप के माध्यम से आम जनता को सडक़ों की समस्याओं की रिपोर्टिंग करने की सुविधा मिलेगी और अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित होगी। इस एप के जरिये सडक़ों पर व्याप्त गड्ढों की समय पर पहचान और त्वरित सुधार संभव होगा।
शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया- लोकपथ एप में रजिस्टर्ड सडक़ों के पॉटहोल्स/पेच का फोटो अपलोड करने पर शिकायत सीधे संबंधित अधिकारी को पहुंच जाएगी। अधिकारी द्वारा 7 दिनों की समय-सीमा में उसी पॉटहोल/पेच का सुधार कार्य कर एप के माध्यम से समाधान दर्ज किया जाएगा, जिसकी सूचना शिकायतकर्ता को मोबाइल पर प्राप्त होगी। इसके अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के अधीन प्रदेश के सभी मरम्मत योग्य राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग, मुख्य जिला मार्ग, अन्य जिला मार्ग और ग्रामीण मार्ग शामिल रहेंगे।


Author: Jai Lok
