विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की शिकायत
जबलपुर (जयलोक)। एक ओर तो रामनवमीं पर पुलिस सडक़ों पर उतर कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास में सफल रही। लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से देवी देवताओं पर भडक़ाऊ पोस्ट करने के मामले में ध्यान देने में असफल हो गई। जिसका उदाहरण फैजान नामक युवक के पोस्ट को देखकर मिलता है। इस पोस्ट के वायरल होते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपी पर कार्रवाही की माँग की है।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के मोनू नामदेव ने कहा कि आजकल विधर्मियों द्वारा हिंदू देवी देवताओं को सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा पर टिप्पणी करना एक फैशन बनता जा रहा है। समाज में ऐसे लोगों पर कार्रवाही ना होने से इन्हे बढ़ावा मिलता जा रहा है। हिंदू समाज जो सभी धर्मों की भावना का आदर करता है तो वहीं अन्य धर्म के लोग हिंदूओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फैजान पठान नामक युवक ने शहर की शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया है। उसने इंस्टाग्राम पर भगवान राम को लेकर आपत्ति जनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। जिससे हिंदू समाज की धार्मिक आस्था को ठेस पहुँची है। जिसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता और समस्त हिंदू समाज ने शाम को पाँच बजे गोहलपुर थाने पहुँचकर युवक के खिलाफ कार्रवाही करने की माँग की है। उन्होंने कहा कि देवी देवताओं के खिलाफ इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना अशोभनीय है। शहर सहित अन्य शहरों में यह देखने को मिल रहा है कि सोशल मीडिया का सहारा लेकर इस तरह के लोग हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं।
इनका कहना है
एक युवक पर देवी देवताओं के खिलाफ सोशल साइड पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाया है। उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कर आज कोर्ट में पेश किया गया है।
प्रतिक्षा मार्को, गोहलपुर थाना प्रभारी
