मुंबई (एजेंसी/जयलोक)। फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी मेटा में जल्द ही छंटनी होने वाली है। दरअसल, मेटा इस साल अपने सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले 5 फीसदी कर्मचारियों को बाहर करने की योजना बना रही है। ताकि उनकी जगह नए कर्मचारियों को रखा जा सके। यह जानकारी आंतरिक मेमो के द्वारा कर्मचारियों को दी गई है। सितंबर तक मेटा में करीब 72 हजार लोग काम कर रहे थे। इसके बाद 5 फीसदी की कटौती से करीब 3,600 नौकरियों पर असर पड़ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मार्क जुकरबर्ग ने पोस्ट में कहा, मैंने परफॉर्मेंस का पैमाना को ऊंचा करने और लो परफॉर्मर को तेजी से हटाने का फैसला लिया है। जुकरबर्ग ने कहा, हम आमतौर पर उन लोगों को एक साल के दौरान बाहर कर देते हैं जो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते। लेकिन अब हम इस साइकिल में परफॉर्मेंस-बेस्ड कटौती को और व्यापक रूप से करने वाले है। अपने ताजा मेमो में जुकरबर्ग ने साफ किया कि परफॉर्मेंस-बेस्ड कटौती का मकसद मेटा के परफॉर्मेंस मैनेजमेंट प्रोसेस को तेज करना है और इन रोल को 2025 में फिर से भरा जाएगा।
बता दें कि साल 2022 से ही दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में लगातार छंटनी चल रही है। यह कोई पहला मौका नहीं है, जब मेटा ने नौकरियों में कटौती का ऐलान किया है। बता दें कि जुकरबर्ग ने साल 2023 को कंपनी का ‘ईयर ऑफ एफिशिएंसी’ घोषित किया था और तब मेटा ने 10 हजार कर्मचारियों को नौकरियों से निकलाने की घोषणा की थी। मेटा ने साल 2022 से लगभग 21 हजार नौकरियों में कटौती की थी।
