
जबलपुर (जयलोक)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत आने वाले आई-टाइप सर्वेट क्वाटर्स में लंबे समय से नालियों की सफाई और झाडिय़ों की कटाई नहीं की गई है, जिससे क्षेत्र में गंदगी और बीमारी फैलने की आशंका लगातार बढ़ती जा रही है। कॉलोनी में निवासरत कर्मचारियों की लगातार शिकायतों और कई बार विभाग को लिखित में सूचना देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। जिला स्वास्थ्य समिति के प्रभारी अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश पंगरहा द्वारा अधिष्ठाता को एक पत्र सौंपकर मामले की गंभीरता की ओर ध्यान आकर्षित किया गया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि हाल ही में कॉलोनी के बीच से बनी नई सडक़ के कारण जल निकासी की परंपरागत व्यवस्था बाधित हो गई है, जिससे आगामी वर्षा ऋतु में कॉलोनी में जलभराव और स्वास्थ्य संबंधी संकट उत्पन्न हो सकता है। पत्र में यह भी बताया गया है कि संबंधित विभाग ने सफाई कर्मचारियों की कमी का हवाला देते हुए कार्यवाही करने में असमर्थता जताई है। इस उदासीनता से कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि आगामी एक सप्ताह के भीतर नालियों की सफाई और झाडिय़ों की कटाई संबंधी कार्यवाही प्रारंभ नहीं की जाती है, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी। उपस्थित रहे अजय कुम्ब दुबे, विपिन पीपरे, सुरेश बाल्मिक, राजेश बैगा, देवेन्द्र अहिरवार, गनेश अहिरवार, अनिल समुद्रे, अमरचंद्र पनगरहा, मोहित वर्मा, सुनील पाठक, अभिजीत सिंह ठाकुर इत्यादि।


Author: Jai Lok
