
जबलपुर (जय लोक)। जबलपुर निवासी एक महिला को मुंबई के रहने वाले एक ठगने देहरादून के मेडिकल कॉलेज में उसके बच्चे को प्रवेश दिलाने के नाम पर ठग लिया और 54 लाख हड़प लिए। थाना गोरखपुर में अर्चना शर्मा उम्र 63 वर्ष निवासी रेल्वे क्रसिंग के पास हाथीताल थाना गोरखपुर ने लिखित शिकायत की कि उसके मोबाइल पर एक मोबाईल फोन से फोन आया जिसने अपना नाम सानू बंसल वर्मा मुम्बई का बताया जिसने दिनांक 8 सितंबर 2023 को फोन करके बताया कि वह पैसीफिक एजुकेशन मुंबई में कार्यरत् है तथा मेडीकल पीजी एडमीशन हेतु स शुल्क गाइडेंस देता है। 18 सितंबर को उसने व्हाट्सएप पर संपर्क कर उपलब्ध सीटों की लिस्ट तथा देश के विभिन्न प्राइवेट मेडीकल कॉलेज की फीस के बारे में सूचना दी । जब उसके बेटे सिध्दार्थ शर्मा का नीट पीजी 2023 में क्वालीफाई हो गया, तब सानू बंसल ने पुन: व्हाट्सएप पर संपर्क कर बताया कि एडमीशन हेतु सीटें खाली है और उपलब्ध हैं तथा एडमीशन की काफी संभावना है, फिर ऐसा अवसर नहीं मिलेगा। आरोपी की बातों में आकर एवं उसके द्वारा दी जा रही जानकारी पर विश्वास करते हुए महिला ने अपने बजट के अनुकूल तथा भाषा की अनुकूलता के आधार पर देहरादून के प्राईवेट मेडिकल कालेज, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंस की मेडीसिन सीट हेतु गाइडेंस मांगी । तो सानू ने इस कलेज की फीस 26 लाख रूपये प्रति वर्ष बताई तथा कॉलेज लेवल काउंसलिंग जो अंत में सीट खाली रहती है, उस हेतु जानकारी दी तथा रजिस्ट्रेशन हेतु 99 हजार रूपये पैसीफिक एजुकेशन हेतु 08.10.2023 को जमा करवाये इसके बाद अलग-अगल तारिखों पर उसने अपने एक्सिस बैंक के खाता पर 48 लाख रुपये तथा इंडियन आवरसीज बैंक के खाताजो विवेक कुमार शुक्ला के नाम पर है पर 6 लाख रुपये ट्रांसफर कराये इस तरह कुल 54 लाख रुपये प्राप्त किया । काफी दिनों तक प्रवेश नहीं मिलने पर जब आरोपी से पैसे वापिस माँगे गये तो उसने मना कर दिया और अपना मोबाईल बंद कर लिया।


Author: Jai Lok
