
जबलपुर (जयलोक)। शहर के डुमना एयरपोर्ट सहित अन्य शहरों के एयरपोर्टों को बम से उड़ाने के धमकी भरे मेल कई बार आ चुके हैं। हाल ही में 8 दिन में इस प्रकार की यह दूसरी घटना सामने आई जब एयरपोर्ट को इस प्रकार का मेल भेजा गया। हमेशा की तरह सायबर टीम मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी हुई है। लेकिन सच्चाई तो यह है कि ना तो सायबर टीम इसमें कुछ सफलता हासिल कर पा रही है ना ही पुलिस के हाथ कुछ लग रहा है। वहीं इन धमकी भरे ईमेल से बड़ा हादसा होने का भी खतरा बना हुआ है। एक ओर जहां एयरपोर्ट प्र्रबंधन को घंटों परेशान होना पड़ता है तो वहीं यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ती है।

29 जून को भी भेजा गया था मेल
इसी तरह का एक मेल 29 जून को भी जबलपुर एयरपोर्ट को भेजा गया था। लेकिन इस दौरान एक साथ देश के 40 एयरपोर्टों को यह मेल गए थे। हालांकि जाँच में यह मेल फर्जी पाए गए। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट और यात्रियों के सामानों की जाँच की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि 29 जून रविवार को डुमना हवाई अड्डे के अधिकारियों ने सूचना दी कि उन्हें एक ई-मेल मिला है, जिसमें हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। उन्होंने कहा जब इसकी जाँच की गई तो पता चला कि यह ई-मेल एक साथ 40-41 जगह भेजा गया था, ऐसा लगता है कि किसी बदमाश ने यह हरकत थी। इस मामले में भी सायबर सेल की टीम मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी हुई है लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
23 अक्टूबर 2024 को भी दी गई थी धमकी
इसी तरह का तीसरा मेल 23 अक्टूबर 2024 को भेजा गया था। जिसमें डुमना हवाई अड्डे को एक अज्ञात व्यक्ति ने बम से उड़ाने की धमकी दी लेकिन जांच में यह धमकी फर्जी साबित हुई। लेकिन यह धमकी मेल पर नहीं बल्कि फोन पर दी गई थी। फोन करने वाले ने हवाई अड्डे के अधिकारियों से कहा कि ‘इंडिगो’ की उड़ान में बम लगा हुआ है और हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी। हालांकि यह फोन कॉल भी फर्जी पाया गया।

कल फिर भेजा गया मेल
इस प्रकार की तीसरी घटना कल सामने आई जब सुबह सुबह एयरपोर्ट प्रबंधन को फिर धमकी भरा मेल भेजा गया। जिसमें एयरपोर्ट में आरडीएक्स आईईडी रखा होने की बात कही गई। जिसके बाद आनन फानन में एयरपोर्ट में जाँच शुरू की गई।
Author: Jai Lok







