Download Our App

Home » दुनिया » मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को केंद्रित कर आंतकियों को कहा, नारी शक्ति को चुनौती देना बन गया काल

मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को केंद्रित कर आंतकियों को कहा, नारी शक्ति को चुनौती देना बन गया काल

देवी अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर इंदौर मेट्रो और सतना-दतिया एयरपोर्ट का किया लोकार्पण

भोपाल (जयलोक)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के पावन अवसर पर इंदौर मेट्रो और सतना-दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण किया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए मातृशक्ति को नमन किया और देवी अहिल्याबाई के योगदान को युगों तक याद रखने वाला बताया। राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में संबोधन देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकियों ने नारी शक्ति को चुनौती दी थी और यही चुनौती उनके और उनके आकाओं के लिए काल बन गई। हमारी सेनाओं ने सैकड़ों किलोमीटर दूर जाकर दुश्मन के अड्डों को नष्ट कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर भारत के इतिहास का सबसे बड़ा और सफल ऑपरेशन बन गया है। यहां पर पीएम मोदी ने देवी अहिल्याबाई को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें भारत की सांस्कृतिक विरासत की सशक्त संरक्षक बताया। उन्होंने कहा, कि जब देश में संस्कृति और मंदिरों पर हमले हो रहे थे, तब अहिल्याबाई ने उन्हें संजोने का संकल्प लिया और सैकड़ों मंदिरों और तीर्थ स्थलों का पुनर्निर्माण कराया। पीएम मोदी ने कहा कि देवी अहिल्याबाई ने महेश्वरी साड़ी उद्योग की नींव रखकर हजारों बुनकर परिवारों को रोजग़ार दिया और गुजरात से हुनरमंद कारीगरों को लाकर इस कला को नया जीवन दिया। उन्होंने कहा, कि बहुत कम लोगों को पता है कि देवी अहिल्या हुनर की बड़ी पारखी थीं।
महिला सशक्तिकरण की प्रेरणास्त्रोत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अहिल्याबाई ने उस युग में नारी सुरक्षा टोलियों का गठन किया था, जब समाज में स्त्री अधिकारों की चर्चा भी दुर्लभ थी। उन्होंने बेटियों की शादी की उम्र, शिक्षा और अधिकारों को लेकर ठोस पहल की, जो आज भी समाज के लिए प्रेरणा है।
कृषि और जल प्रबंधन में अद्वितीय योगदान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देवी अहिल्या ने कपास और मसालों की खेती को बढ़ावा देकर किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा, कि आज हम क्रॉप डायवर्सिफिकेशन की बात करते हैं, लेकिन अहिल्याबाई ने यह सोच तीन सौ साल पहले अपनाई थी। उन्होंने नहरों और तालाबों का निर्माण कर जल संरक्षण को बढ़ावा दिया, जो आज की सबसे बड़ी जरूरत है।
शासन का लोककल्याणकारी मॉडल
पीएम मोदी ने कहा कि अहिल्याबाई ने शासन का ऐसा मॉडल प्रस्तुत किया, जिसमें गरीबों, वंचितों, आदिवासियों और श्रमिक वर्ग को प्राथमिकता दी गई। उनका गवर्नेंस मॉडल आज भी हमारे लिए आदर्श है। उन्होंने प्रभु सेवा और जन सेवा को कभी अलग नहीं माना।
विकास परियोजनाओं का शुभारंभ
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने इंदौर मेट्रो और सतना-दतिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करते हुए कहा कि ये प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश में सुविधाओं को बढ़ाएंगे, विकास को गति देंगे और युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएंगे। इस पवित्र दिवस पर विकास के इन सभी कार्यों के लिए मैं प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं। इससे पहले कार्यक्रम स्थल तक पीएम मोदी खुली जीप में पहुंचे और जनता का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने महिलाओं से संवाद किया और महिला बुनकर व ‘ड्रोन दीदी’ से चर्चा भी की। प्रधानमंत्री मोदी ने अंत में कहा कि ऐसे चुनौतीपूर्ण काल में, जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा था, लोकमाता अहिल्या ने जो कार्य किए, वह आज भी हमारे मार्गदर्शक हैं। आज का यह आयोजन उनकी सोच को आगे ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इंदौर की पहचान अब मेट्रो से होगी
इंदौर ने सफाई के लिए अपनी पहचान बनाई है। अब उसकी पहचान मेट्रो से भी होगी। मध्यप्रदेश में रेलवे क्षेत्र में भी काम हो रहा है। रतलाम-नागदा रूट को फोर लेन कर दिया है। इससे ट्रेन का संचालन अच्छे से होगा। दतिया और सतना को एयरपोर्ट मिल गया है। पीतांबरा पीठ और शारदा देवी के दर्शन करना बहुत सरल हो जाएगा।

 

कहीं 50 तो कहीं 100 रुपये बोतल पर वसूल रहे थे अधिक, 21 शराब दुकानों में पकड़ी गई लूट लाखों-करोड़ों में  अब चलेगा कार्यवाही का हंटर

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को केंद्रित कर आंतकियों को कहा, नारी शक्ति को चुनौती देना बन गया काल
best news portal development company in india

Top Headlines

दैनिक जयलोक – प्रणाम जबलपुर-87 वॉ व्यक्तित्व, भारती वत्स : कविता से जेंडर सरोकारों तक की सक्रियता राजेंद्र चन्द्रकान्त राय

जबलपुर, (जयलोक )। प्रोफेसर भारती वत्स मूलत: कवि हैं, पर साहित्य केवल कागज और कलम तक ही सीमित नहीं होता,

Live Cricket