
जबलपुर (जयलोक)। प्रदेश में हो रहे युवक कांग्रेस के चुनाव को लेकर स्थानीय स्तर के युवा कार्यकर्ताओं से लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्तर तक के वरिष्ठ नेता इस चुनाव प्रक्रिया की कमियों को उजागर करते हुए इसकी निंदा कर चुके हैं। जो युवक कांग्रेस के चुनाव में धांधली और बड़े नेताओं के पुत्रों को उपकृत करने के उद्देश्य से ही इस पूरी चुनाव की प्रक्रिया को निर्धारित किए जाने के गंभीर आरोप भी लगातार लग रहे हैं। अब एक बात का खुलासा और हुआ है कि युवक कांग्रेस के चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। स्कू्रटनी होना बाकी है पूरा चुनाव कार्यक्रम अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से चल रहा है।
बड़ी हास्यप्रद और पूरे चुनाव पर सवालिया निशान लगाने वाली यह बात भी निकलकर सामने आई है कि चुनाव प्रक्रिया में युवक कांग्रेस संगठन के द्वारा चुनाव के लिए जो पद निर्धारित किए गए हैं और उनमें जो आरक्षण के अनुसार पदों की गणना की गई है, उसके अनुरूप अभी तक मात्र 10 से 15 प्रतिशत ही आवेदन नामांकन के दौरान प्राप्त होने की जानकारी सामने आई है। पदों की गणना में महिला अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, सभी प्रकार के आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए पदों का सृजन किया गया है।लेकिन अब बड़ी विडंबना की बात है कि युवक कांग्रेस के चुनाव में इन पदों के लिए पूरे प्रदेश में कई स्थानों पर नामांकन तक नहीं भरे गए हैं। ऐसी स्थिति में कैसे यह चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ेगी इस बात का जवाब अधिकृत रूप से कोई भी देने के लिए आगे नहीं आ रहा है।
जिन पदों के लिए नामांकन तक नहीं आए हैं ऐसी स्थिति में भविष्य में अगर ब्लॉक लेवल की कमेटी असेंबली और जिला स्तर की कमेटी निर्धारित की जाना है तो वह किस आधार पर होगी। भविष्य में अगर अलग-अलग स्तर पर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन होता भी है तो भी वह किस प्रकार से अपनी कार्यकारणी को आगे बना पाएंगे।

इस प्रकार रखी गई है सदस्यों की गणना
युवा कांग्रेस के चुनाव में पूरे प्रदेश में हर जिले में ब्लॉक स्तर पर विधानसभा स्तर पर जिला स्तर पर और फिर प्रदेश स्तर पर बनने वाली कमेटी और कार्यकारिणी के लिए विभिन्न पदों का सृजन किया गया है।
ब्लॉक स्तर पर 17 अध्यक्ष सहित सदस्य, विधानसभा स्तर पर 27 अध्यक्ष सदस्य, जिला स्तर अध्यक्ष सहित 11 सदस्य, जिले में 20 जनरल सेके्रटरी, प्रदेश में अध्यक्ष सहित 13 सदस्य, प्रदेश जनरल सेके्रटरी 48 सदस्य। इन सभी पदों के सृजन में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ,ओबीसी, महिला, अल्पसंख्यक दिव्यांगजन सभी वर्गों के लिए कोटा निर्धारित किए गए हैं।
अब युवक कांगेस के नेता यह कह रहे हैं कि बड़े अफसोस की बात है कि पूरे प्रदेश भर में जो भी नामांकन पत्र इस चुनाव प्रक्रिया के तहत युवक कांग्रेस कमेटी को प्राप्त हुए हैं उनमें से केवल 10 से 15 प्रतिशत नामांकन ही आरक्षित पदों के लिए प्राप्त हुए।
अधर में लटक गई चुनाव प्रक्रिया
युवक कांग्रेस की पूरी चुनाव प्रक्रिया अपने तय समय अनुसार नहीं चल रही है यह काफी विलंब से चल रही है। आगे कब क्या होना है यह सभी बातें अधर में लटकी हुई हैं।
पहले तय समय अनुसार 18 अप्रैल 2025 से चुनाव प्रारंभ होने थे 27 अप्रैल तक नामांकन होने थे 28 अप्रैल को आपत्तियां आमंत्रित की गई थी 7 में को नामांकन की स्कू्रटनी होनी थी 11 मई तक नामांकन को अंतिम रूप से स्वीकार किया जाना था 16 मई से सदस्यता अभियान प्रारंभ होना था जो की 14 जून तक चलना था इसके बाद इसी दौर में सदस्यता शुल्क भी जमा करवाया जाना था। लेकिन यह पूरी प्रक्रिया अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही है और आगे क्या होना है यह उसे एप के भरोसे है जिसके भरोसे पूरा चुनाव हो रहा है और वह एप ही भगवान भरोसे है।


Author: Jai Lok
