जबलपुर (जयलोक)। घर के नीचे बनी दुकान में सो रहे एक युवक को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। दो बदमाशों ने मिलकर दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे आग से दुकान का सामान जलकर खाक हो गया। दुकान में सो रहा युवक किसी तरह निकलकर बाहर आया जिससे उसकी जान बच सकी। वहीं आरोपियों की यह करतूत पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घमापुर थाने में रामचरण साकेत निवासी रामहरक का बगीचा छोटे पाठबाबा के पास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल रात अपनी पत्नी चंद्रवती साकेत को लेकर शीतल छाया हास्पिटल मालवीय चौक के पास इलाज करा रहा था। उसका बेटा शशांक दुकान में सो रहा था उसकी दुकान के सामने फर्नीचर की लकडिय़ां रखी हुयी थीं। रात 1-30 बजे से 2 बजे के बीच मोहल्ले का रज्जन कुचबंधिया एवं सत्यम कुचबंधिया ने शटर मं पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे दुकान के सामने रखे फर्नीचर की लकड़ी एवं शटर के अंदर आग फैल गयी और दुकान में रखा सामान भी जल गया। उसका लडक़ा को जब दुकान में आग लगने का आभाष हुआ तो वह किसी तरह दुकान के बाहर निकला। आसपास के लोगों ने मिलकर किसी तरह से आग पर काबू पाया। पास में लगे सीसीटीव्ही कैमरा देखा कैमरा में रच्चन कुचबंधिया, सत्यम कुचबंधिया आग लगाते हुये और भागते हुये दिख रहे थे। सत्यम कुचबंधिया एवं रच्चन कुचबंधिया उसके घर को आग से जलाने की नियत से आग लगाई है। अगर मोहल्ले लोग आग नहीं बुझाते तो उसका घर जल जाता रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
