जबलपुर (जयलोक)। माढ़ोताल थाना अंतर्गत एक युवक के साथ तीन लोगों ने जमकर मारपीट की। युवक को रातभर बदमाशों ने बंधक बनाकर रखा और सुबह सिर मुंडवाकर उसे घर भेज दिया। पीडि़त का कहना है कि तीन युवकों ने उसका अपहरण किया था। माढ़ोताल के राजीव गांधी बस्ती गली नंबर 5 के रहने वाले 23 वर्ष की ऋतिक तिवारी ने बताया कि वह चुंगी नाका के पास सब्जी का ठेला लगाकर जीवन यापन करता है। कुछ दिनों पहले उसे आईटीआई रोड ग्रीन सिटी निवासी तीन युवक उसके पास पहुंचे थे और उसका मोबाइल छीन लिया था, बाद में तीनों बदमाश जिसमें एक गुल्ली गोस्वामी नाम है। उसके पास पहुंचे और मोबाइल दिलाने के बहाने उसे बरगी रोड स्थित एक मकान में ले गए और कमरे में ले जाकर बंधक बना लिया। गुल्ली, दीपक और शिवा ने उसके हाथ पैर बांधकर रात भर डंडे से पिटाई की और नाई के पास ले जाकर उसका मुंडन करा दिया। फिलहाल मामले की शिकायत अभी माढ़ोताल इलाके में की गई है। लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं हो पाया है और युवक को अलग-अलग थानों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। वही इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है की युवक के साथ मारपीट का मामला माढ़ोताल थाने में आया है। वहीं थाना प्रभारी को मामले की जाँच के लिए निर्देशित किया गया है।