
जबलपुर (जय लोक)। गौरीघाट थाना अंतर्गत एक युवती पर तेजाब फेंका गया, यह तेजाब उसकी ही सहेली ने फेंका। तेजाब फेंकने के बाद युवती फरार हो गई। जिसमें कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं पीडि़त युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि युवती 70 प्रतिशत तक झुलस चुकी है, जिसकी हालत गंभीर है। मामला अवधपुरी कॉलोनी का है। पीडि़ता का नाम श्रद्धा दास बताया जा रहा है वहीं आरोपी युवती का नाम इशिता साहू बताया जा रहा है जो इंजीनियरिंग की छात्रा है। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच एक माह से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। कल शाम इशिता अपनी सहेली श्रद्धा के घर पहुँची और उसे साथ में टहलने को कहा। लेकिन श्रद्धा ने यह कहते हुए मना कर दिया कि परीक्षा चल रही है वह अभी नहीं जा सकती। इतना सुनते ही इशिता ने उसके ऊपर तेजाब फेेंक दिया। तेजाब फेंकते ही श्रद्धा चीखने लगी। उसकी चीखे सुनकर परिजन बाहर की ओर दौड़े लेकिन इस बीच इशिता भाग चुकी थी। पुलिस का कहना है कि श्रद्धा 70 प्रतिशत तक झुलस चुकी है। वहीं आरोपी इशिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गा है अब पुलिस आरोपी युवती से विवाद के कारणों के बारे में पूछताछ कर रही है।


Author: Jai Lok
