Download Our App

Home » दुनिया » यूपी में आंधी से आग लगी 100 घर जले, 20 की मौत रास्ते में पेड़ गिरने से नहीं पहुंच पाई दमकल

यूपी में आंधी से आग लगी 100 घर जले, 20 की मौत रास्ते में पेड़ गिरने से नहीं पहुंच पाई दमकल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के करीब 20 जिलों में आई आंधी ने जमकर तबाही मचाई। इसमें अलग अलग घटनाओं में करीब 100 घर जले हैं और लगभग 20 लोगों की मौत हुई। वहीं तेज आंधी के कारण सडक़ों पर बड़े बड़े वृक्ष गिरने से रास्ते बंद हो गए। नजीजा ये रहा है कि कई दमकलें रास्तों में ही फंसी रहीं। इसके बाद भी दमकल कर्मचारियों ने दो पहिया वाहनों से जैसे तैसे घटना स्थल तक पहुंचने की कोशिश की तो कहीं पहुंचे और कहीं नहीं भी पहुंच पाए। इसके बाद तेज बारिश ने भी कहर बरपाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
बदायूं जिले में तेज आंधी-बारिश के बाद जरीफनगर के कई गांवो में आग लगने से 100 से ज्यादा घर जल गए। ग्रामीणों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी आग लगने की सूचना दी थी। हालांकि तेज आंधी की वजह से रास्ते में कई पेड़ टूटकर गिरे हुए थे, जिसके चलते फायर ब्रिगेड और पुलिस समय पर नहीं पहुंच पाई। जैसे-तैसे पुलिस कर्मी बाइकों का इंतजाम करते खेतों से होकर गांव में पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में गांव में बड़ा नुकसान हुआ है। उनके घरों में रखा सारा सामान जल गया है। जिले की नगर पंचायत दहगवां, जरीफनगर, सोनखेड़ा, जमुनी और मालपुर ततेरा सहित कई गांवों में आंधी के दौरान आग लगी। आग की घटना के बाद एसपी देहात, एसडीएम सहसवान, तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आंकलन कर रही है।

कईयों की जान गई और कई लोग घायल हो गए

सहारनपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं गाजियाबाद में आंधी के चलते पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई और बिजली ठप हो गई। वहीं भयंकर आंधी-तूफान में जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव महानमई में टीन सेट सहित दीवार गिरने से परिवार के 6 लोग दबे। टीन सेट और दीवार के नीचे दबे मासूम बच्ची सहित 6 लोग घायल हो गए, जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को कराया भर्ती। सूचना पर जलेसर की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं एटा में तेज बारिश और आंधी के चलते सवारियों से भरी बोलेरो के ऊपर इलेक्ट्रिक पोल गिर गया। हालांकि बोलेरो सवार बाल-बाल बच गए। आंधी और बारिश के चलते जनपद में कई जगह पर विद्युत पोल गिरे। वहीं सूचना के बाद मौके पर एटा चेयरमेन और बिजली विभाग की टीम पहुंची।

मेरठ में 4 मंजिला भवन गिरा,बाइक पेड़ से टकराई मौत

मेरठ में आंधी तूफान और बारिश के चलते बड़ा हादसा हो गया, जहां चार मंजिला निर्माणाधीन घर की दीवार तीन मकानों पर गिर गई। जिसके चलते तीन मकान की छत गिर गई। इस हादसे में दो महिला और दो बच्चे घायल हो गए। कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने मलबे की ढेर से महिलाओं को सुरक्षित निकाला। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के शाहजहां कॉलोनी का मामला है। इसके अलावा मेरठ में भीषण आंधी और बारिश के चलते मोटरसाइकिल सवार पर पेड़ गिर गया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक पर पिता पुत्र सवार होकर घर की तरफ जा रहे थे। थाना दौराला क्षेत्र के बडकली इलाके का मामला है। बिजनौर में हेड कॉस्टेबल की बाइक आंधी तूफान से गिरे पेड़ से टकरा गई।

कासगंज और बदायूं में आग  ने मचाई तबाही

कासगंज जिले में आंधी-तूफान का कहर देखने को मिला। तेज आंधी के बाद बारिश शुरू हुई। वहीं बारिश होने से गर्मी में लोगों को राहत मिली है। बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जिले में कई जगह पेड़ गिरने की सूचना मिली है। कई जगह शादी समारोह में टेंट उडऩे की भी सूचना मिली है। किसानों के आम के पेड़ों पर भारी नुकसान का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा मक्का की फसल में भी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

चिकन पार्टी बढ़ाएगी विजय शाह की परेशानी, जनजातीय कार्य मंत्री की मुश्किलें और बढ़ी, कांग्रेस ने संभाला मोर्चा

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » यूपी में आंधी से आग लगी 100 घर जले, 20 की मौत रास्ते में पेड़ गिरने से नहीं पहुंच पाई दमकल
best news portal development company in india

Top Headlines

शहर विकास के लिए महापौर अन्नू ने नगरीय प्रशासन आयुक्त से माँगी 4 अरब 60 करोड़ रुपये की राशि

मुख्यमंत्री प्रगति पथ’’ के लिए 26 करोड़ ,नवीन अग्नि शमन वाहनों के क्रय के लिए 12 करोड़ ,पर्यावरण संरक्षण के

Live Cricket