Download Our App

Home » कानून » रविवार के दिन भी राजस्व अमला मैदान में :ना चालान, ना आवेदन,ना पेशी किसानों को मिल रही घर बैठे सुविधा

रविवार के दिन भी राजस्व अमला मैदान में :ना चालान, ना आवेदन,ना पेशी किसानों को मिल रही घर बैठे सुविधा

नक्शा बटांक और केवाईसी का काम तेजी से चल रहा

जबलपुर (जय लोक)। आज रविवार के दिन भी जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में जिला प्रशासन का राजस्व अमला मैदान में नजर आया। इसकी मुख्य वजह यह है कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान-2.0 के अंतर्गत नक्शा अद्यतन करने के कार्यों और केवाईसी के कार्य में तेजी लाइ गई है। जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर जबलपुर ग्रामीण क्षेत्र में भी शासन के आदेश के अनुरूप तेज गति से कार्य किया जा रहा है। जबलपुर ग्रामीण और पनागर में तकरीबन 25 प्रतिशत तक कार्य हो चुका है। आज रविवार के दिन भी एसडीएम अभिषेक सिंह, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और  सभी पटवारी मैदान में उतरकर गांव -गांव जाकर राजस्व अभियान 2.0 के तहत किसानों से मिलकर नक्शा बटांक और केवाईसी का काम  तेजी से करते रहे। शासन के अभियान पर अब किसानों की भी रुचि दिखाई देने लगी है। किसान भी आगे आकर अपनी जानकारियां अपडेट करवा रहे हैं साथ ही  विवादित प्रकरणों में दस्तावेज अपडेट करने की कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में जबलपुर की कुंडम, रांची, जबलपुर, पनागर, मझौली, पाटन, सिहोरा, शहपुरा, गोरखपुर, अधारताल तहसीलों में 244488 प्रकरणों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनमें से अभी तक 42454  प्रकरण पूर्ण कर लिए गए हैं। इसी प्रकार ईकेवाईसी के संबंध में 733757 प्रकरणों का लक्ष्य रखा गया है इनमें से 144042 प्रकरण पूर्ण कर लिए गए हैं।
योजनाओं का लाभ निरंतर बना रहेगा
जो किसान शासन के निर्देशानुसार राजस्व महा अभियान 2.0 में आगे आकर अपनी जानकारी पूर्ण करवा रहे हैं, उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि शासन द्वारा प्राप्त हो रही पीएम किसान निधि या अन्य संबंधित योजनाओं का लाभ भविष्य में भी निरंतर मिलता रहेगा। इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि जो किसान अपने दस्तावेज और ई केवाईसी नहीं करवा रहे हैं, उन्हें भविष्य में शासन की योजनाओं का लाभ मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि अगर उनका रिकॉर्ड अपडेट नहीं होगा आगे चलकर इस बात की परेशानी खड़ी हो सकती है।
आज रविवार के दिन भी कई गाँव में लगे शिविर
आज जबलपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले कई गांव में पटवारी ने पहुंचकर छोटे-छोटे शिविर लगाकर भी ग्रामीणों को एकत्रित किया और ई केवाईसी के साथ ही विवादित नक्शा बटांक और रिकार्ड दुरुस्त करने के कार्य किए गए।
ना आवेदन,ना चालान ,ना पेशी, किसानों के लिए बड़ी सुविधा
इस पूरे महाअभियान में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिन कार्यों के लिए पूर्व में किसानों को राजस्व विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे और पूरी न्यायालय प्रक्रिया के तहत कार्य करवाना पड़ता था, उसे शासन ने अभी बहुत आसान कर दिया है। राजस्व महा अभियान 2.0 के तहत रिकार्ड दुरुस्त करने का जो कार्य किया जा रहा है उसके अंतर्गत ना तो किसानों को आवेदन करना है, ना ही चालान का पैसा जमा करना है, ना ही उसकी किसी प्रकार की पेशी होगी, और ना ही उन्हें शपथ पत्र प्रस्तुत करना है। जो भी विवादित प्रकरण है उन्हें तत्काल आपसी सहमति से रिकार्ड दुरुस्त कर पूर्ण किया  जा रहा है।
किसान आगे आकर सहयोग करें- एसडीएम अभिषेक सिंह
जबलपुर ग्रामीण के अनुविभागीय दंडाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि इस काम को पूरी गंभीरता से करने के लिए राजस्व विभाग की पूरी टीम मैदान में लगी है। निरंतर अवकाश के दिन में भी गांव में जाकर घर-घर किसानों से संपर्क कर उन्हें शासन के निर्देशों और अभियान से अवगत कराया जा रहा है और आगे की कार्यवाही संपादित की जा रही है। हमने सभी किसान भाइयों से भी अपील की है कि वह गांव में पहुंच रहे राजस्व विभाग की टीम एवं पटवारी को जानकारी उपलब्ध कराने में पूरा सहयोग प्रदान करें। तय लक्ष्य की पूर्ति के लिए पूरी टीम एकजुटता के साथ कार्य कर रही है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » कानून » रविवार के दिन भी राजस्व अमला मैदान में :ना चालान, ना आवेदन,ना पेशी किसानों को मिल रही घर बैठे सुविधा