
जबलपुर (जयलोक)। रांझी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश का बदला लेने की नियत से चार बदमाशों ने तीन युवकों पर तलवार से हमला किया। हमले में तीनों युवक लहुलुहान हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना में घायल हुए तीनों युवक खुद ही खून से लथपथ थाने पहुंचे जहां घायलों को इलाज के लिए रांझी अस्पताल भिजवाया गया। वारदात 16 और 17 तारीख की रात की बताई जा रही है।
मेडिकल कालेज में गुरूचरण महोबिया निवासी सर्रापीपर नई बस्ती रांझी ने बताया कि वह बेलदारी करता है। कल रात 3 बजे मोहल्ले मे गालीगौज की आवाज आने पर घर के बाहर आकर देखा की घर के बाहर हेमंत तिवारी, अभिषेक फ्रांसिस, मॉर्टिन अन्ना एव मनोज तिवारी हाथ में तलवार, चाकू लिये खड़े थे जो उसे देखकर गालीगलौज करते हुये जातिगत रूप से अपमानित कर तलवार और चाकू से हमला कर दिया। हमले में सिर में चोट पहुंचा दी, उसे बचाने के लिये सुमित चौधरी और शुभम चौधरी आये तो चारों ने सुमित व शुभम के साथ भी गालीगलौज करते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट की और हत्या करने की नीयत से सुमित के सिर में चोट पहुँचा दी। जहां इस घटना में सुमित बेहोश होकर गिर गया वहीं चारों बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते मौके से फरार हो गए। घायलों को इलाज के लिए रांझी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया। घटना में घायल हुए सुमित चौधरी को सिर में गंभीर चोट आने की वजह से उसकी इलाज के दौरान मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई।
आरोपी फरार- रांझी पुलिस ने बताया कि यह पूरी घटना पुरानी रंजिश को लेकर शुरू हुई थी। जिसमें चार बदमाश हेमंत तिवारी, अभिषेक फ्रांसिस, मॉर्टिन अन्ना और मनोज ने चाकू तलवार से हमला कर सुमित चौधरी की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
पहले भी हो चुका विवाद- पुलिस को जाँच में यह भी पता चला है कि आरोपी और घायलों के बीच पूर्व में भी विवाद हो चुका है। लेकिन दो दिनों पूर्व रात को विवाद बढ़ गया औरा आरोपियों ने हत्या करने की नियत से हमला किया।
मृतक के परिवार वालों ने लगाया अपहरण के बाद हत्या का आरोप- वहीं मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि हत्यारों ने पहले तो घर के बाहर गाली गलौच की, फिर घर से बाहर निकले सुमित चौधरी को अपने साथ उठा ले गए। मृतक के चाचा गुरूचरण का आरोप है कि पहले तो उसके भतीजे को बांधकर पीटा गया जिससे उसकी मौत हो गई।

रोहिंग्याओं वाली अर्जी पर भडक़े सुप्रीम कोर्ट ने कहा, देश के हालत समझें काल्पनिक मामलों से बचें

Author: Jai Lok
