जबलपुर (जयलोक)
दिल्ली में हुए कोचिंग सेंटर हादसे के बाद पूरे देशभर में नियमों के खिलाफ चल रहे कोचिंग सेंटरों के विरूद्ध कार्रवाहियाँ शुरू हो गई हैं। जबलपुर नगर निगम प्रशासन कार्रवाही के इस मामले में अग्रणी भूमिका में हैं। नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव ने दो माह पहले ही शहर के सभी कोचिंग सेंटरों का सर्वे करवाया था और नगर निगम के पास शहर में संचालित हो रहे सभी कोचिंग सेंटरों का पूरा डाटा मौजूद है।
जिला प्रशासन ने पूरी सूची बनाकर रखी है और आज से जबलपुर में भी नियम विरूद्ध चल रहे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाही प्रारंभ हो गई है। आज सुबह से ही नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर अलग अलग टीमें कार्रवाही करने मैदान में उतरी हैं। शाम तक संचालित हो रही कार्रवाही की पूरी जानकारी स्पष्ट हो जाएगी।
आयुक्त प्रीति यादव ने नगर निगम की टीमों को नियम विरूद्ध चल रहे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिन कोचिंग सेंटरों में नियम कानून का पालन नहीं हो रहा है उन्हें सील करने जैसी सख्त कार्रवाहियाँ भी की जाएगी।
शहर के राइट टाउन, नेपियर टाउन, विजय नगर, गोरखपुर ये ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ पर सर्वाधिक कोचिंग संस्थाएं संचालित होती हैं। इनमें से अधिकांश कोचिंग संस्थाएं बिना फायर एनओसी के चल रहीं हैं।
इन सभी कोचिंग संस्थानों को दो माह पहले भी सर्वे के बाद अंतिम नोटिस दिया गया था कि वे उनके सेंटरों में व्याप्त अनियमितताओं और कमियों को दूर कर लें। लेकिन बहुत से कोचिंग संस्थानों ने नगर निगम के इस आदेश को नजरअंदाज कर दिया था। अब ऐसे संस्थान कार्रवाही की जद में आ चुके हैं।
शाम तक एकत्रित होगा कार्रवाही का ब्यौरा
आयुक्त प्रीति यादव ने जयलोक से चर्चा करते हुए बताया कि नियम विरूद्ध संचालित हो रही कोचिंग सेंटरों के खिलाफ आज निगम की टीमें मैदान पर उतरकर कार्रवाही कर रहीं हैं। शाम तक पूरी कार्रवाही का ब्यौरा एकत्रित हो जाएगा। और आगे की कार्रवाही की रूपरेखा तय कर अधिकारियों को अग्रिम कार्रवाही के निर्देश दिए जाएंगे।
इनका कहना है
हमने दो माह पहले ही शहर में संचालित कोचिंग संस्थानों का सुरक्षा सर्वे करवाया था। हमारे पास सभी संस्थानों की पूरी जानकारी मौजूद है। जहाँ नियमों का पालन नहीं हो रहा था उन्हें अंतिम नोटिस भी दिया गया था ताकि वे सुधार कार्य करवा लें। आज नगर निगम की टीमें ऐसे संस्थानों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाही कर रही हैं। शाम तक की जा रही कार्रवाही का पूरा ब्यौरा एकत्रित हो जाएगा। यह कार्रवाही आगे भी जारी रहेगी।
प्रीति यादव, आईएएस, आयुक्त नगर निगम