पाली। राजस्थान के पाली जिले के देसूरी क्षेत्र में एक दर्दनाक सडक़ हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसा देसूरी थाना क्षेत्र में स्थित पंजाब मोड के पास में हुआ था। घटना के समय एक स्कूल बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई, जिसके कारण छात्र और छात्राएं घायल हो गए। चीख-पुकार से घटनास्थल पर हलचल मच गई और लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय निवासियों ने घायलों को सहायता पहुंचाई और पुलिस को सूचना दी। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। बताया गया है कि छात्र पिकनिक के लिए जा रहे थे। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। राजसमंद के एसपी और कलेक्टर ने घायलों की स्थिति का जायजा लिया और इलाज का समर्थन किया है। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने का वादा किया है और स्थिति की निगरानी कर रही है।