Download Our App

Home » भारत » राज कपूर के साले साहब प्रेमनाथ, जो हीरो से भी दोगुनी फीस लेते थे, मधुबाला के इश्क में थे दीवाने

राज कपूर के साले साहब प्रेमनाथ, जो हीरो से भी दोगुनी फीस लेते थे, मधुबाला के इश्क में थे दीवाने

आज प्रेमनाथ की पुण्यतिथि पर विशेष
(जयलोक)। हिंदी सिनेमा में 50 से लेकर 60 और 70 के दशक में जहां एक तरफ शम्मी कपूर, राज कपूर, धर्मेंद्र और सुनील दत्त जैसे एक्टर्स का दौर चल रहा था, वहीं दूसरी ओर एक ऐसा सितारा उभर चुका था, जिसका हर कोई दीवाना हो रहा था। यह सितारा 60-70 के दशक में सबसे महंगा और सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्टार बन गया था। यह थे एक्टर प्रेमनाथ मल्होत्रा, जिन्हें सभी प्रेमनाथ के नाम से जानते हैं। प्रेमनाथ ने देश को आजादी मिलने के एक साल बाद यानी 1948 में फिल्मों में कदम रखे थे। उन्होंने 80 के दशक तक काम किया और खूब नाम कमाया। प्रेमनाथ की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रेमनाथ अपने जीजा राज कपूर से ज्यादा कमा रहे थे। जबकि राज कपूर उस समय खूब हिट थे। प्रेमनाथ ने छोटे-मोटे रोल से शुरुआत की और फिर विलेन के रूप में भी छाप छोड़ी। प्रेमनाथ कैसे नाम मात्र की सैलरी से 70 के दशक के बॉलीवुड हाइएस्ट पेड एक्टर बन गए थे, इसकी कहानी बेहद इंस्पायरिंग है। प्रेमनाथ का फिल्मी सफर काफी दिलचस्प रहा हैं।

राज कपूर के साले साहब प्रेमनाथ, प्रेम चोपड़ा से भी रिश्ता
पहले तो प्रेमनाथ का राज कपूर के साथ रिश्ता जान लीजिए। राज कपूर ही नहीं बल्कि उनका रिश्ता प्रेम चोपड़ा के साथ भी है। दरअसल प्रेमनाथ की एक बहन कृष्णा ने राज कपूर से शादी की और दूसरी बहन उमा ने प्रेम चोपड़ा से। इस नाते राज कपूर और प्रेम चोपड़ा रिश्ते में प्रेमनाथ के जीजा लगते हैं।

1948 में डेब्यू, राज कपूर की फिल्मों से चमकी किस्मत
प्रेमनाथ ने 1948 में फिल्म अजित से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह उस समय की पहली रंगीन फिल्मों में से एक थी। यह फिल्म कुछ खास तो नहीं चली, लेकिन प्रेमनाथ के काम को नोटिस किया गया। प्रेमनाथ को डेब्यू के अगले ही साल राज कपूर ने आग और बरसात जैसी फिल्मों में साइन किया। दोनों फिल्में हिट रहीं और इन्होंने प्रेमनाथ को भी सुर्खियों में ला दिया। फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई प्रेमनाथ के बारे में चर्चा करने लगा। जिस समय राज कपूर ने प्रेमनाथ को फिल्मों में मौका दिया, उस समय तक दोनों रिश्तेदार भी नहीं बने थे।

राज कपूर से पहले दोस्ती और फिर बने रिश्तेदार
फिल्मों में साथ काम करने के दौरान प्रेमनाथ और राज कपूर की दोस्ती हुई।एक बार जब प्रेमनाथ और राज कपूर साथ में जबलपुर जा रहे थे तो वहां राज कपूर ने एक्टर की बहन कृष्णा को देखा और अपना दिल दे बैठे। इसके बाद राज कपूर और कृष्णा की शादी हो गई और वह प्रेमनाथ के जीजा बन गए।

मधुबाला संग ब्लॉकबस्टर फिल्म, बने सबसे ज्यादा फीस पाने वाले एक्टर
प्रेमनाथ आग और बरसात जैसी फिल्मों के बाद से तो हर किसी के दिलोदिमाग पर छाए हुए थे, लेकिन 1951 में आई फिल्म बादल ने करियर की और कायापलट कर दी। फिल्म में मधुबाला उनकी हीरोइन थीं। यह फिल्म रिलीज होने पर ब्लॉकबस्टर रही। प्रेमनाथ ने इस फिल्म की सफलता के बाद पीछे मुडक़र नहीं देखा। उन्होंने अगले 30 साल तक कई फिल्में कीं। इनमें से प्रेमनाथ की कुछ फिल्में तो ऐसी रहीं, जिन्होंने एतिहासिक सफलता बटोरी। एक समय तो ऐसा भी आया जब प्रेमनाथ अपने दौर के लीड एक्टर्स से भी ज्यादा कमाई करने लगे। जहां बाकी एक्टर सिर्फ हीरो का रोल करने में जुटे थे, वहीं प्रेमनाथ कैरेक्टर रोल से लेकर विलेन तक के किरदारों में छा रहे थे। हर कोई प्रेमनाथ की सफलता देख जलने लगा था। प्रेमनाथ तो अपने जीजा राज कपूर से भी ज्यादा सैलरी पाने लगे थे।

जीजा राज कपूर से भी ज्यादा फीस, देव आनंद को भी छोड़ दिया था पीछे
जीजा राज कपूर की आग और बरसात जैसी फिल्मों से स्टारडम पाने के बाद प्रेमनाथ मोटी कमाई करने लगे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेमनाथ उस समय जहां दिन के सवा लाख रुपये कमा रहे थे, वहीं राज कपूर को 75 हजार रुपये मिलते थे। प्रेमनाथ ने सबसे ज्यादा फीस के मामले में दिलीप कुमार और देव आनंद जैसे स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया था। उस समय देव आनंद को 35 हजार रुपये मिलते थे, जबकि दिलीप कुमार को सिर्फ 50 हजार रुपये।

प्रेमनाथ के कपड़े फाड़ देती थीं लड़कियाँ
प्रेमनाथ की गिनती उस दौर के सबसे हेंडसम एक्टर्स में होती है। वह बेहद फिट भी थे और एक्सर्साइज भी किया करते थे। प्रेमनाथ की फीमेल फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी थी। ऐसा कहा जाता है कि लड़कियां प्रेमनाथ को देखते ही उन पर झपट जातीं और कपड़े तक फाड़ देती थीं। प्रेमनाथ सिर्फ एक एक्टर ही नहीं बल्कि प्रोड्यूसर और राइटर भी थे। वह धार्मिक स्वभाव के थे और उन्होंने कुछ नॉवल भी लिखीं। प्रेमनाथ ने 4 फिल्मों का निर्माण भी किया था, लेकिन वो फ्लॉप रहीं। यह 50 के दशक की बात है। उस समय ऐसा भी देखने को मिला कि प्रेमनाथ अपने करियर से निराश हो गए। तब वह आध्यात्मिक शांति की तलाश में कैलाश पर्वत की ओर चले गए थे।

जब डिप्रेशन ने घेरा और प्रेमनाथ बन गए साधू
कहीं न कहीं वह इसी वजह से डिप्रेशन में रहने लगे। प्रेमनाथ ने साधू जैसा भेष बना लिया और उनके गले में एक माला लटकी रहती। प्रेमनाथ निराश से हो चुके थे। लेकिन 1970 में फिर एक ऐसी फिल्म आई जिसने प्रेमनाथ को वापस हिट और महंगे एक्टर्स की लीग में ला खड़ा किया। यह थी फिल्म जॉनी मेरा नाम। इस फिल्म ने प्रेमनाथ को खूब सफलता दी।प्रेमनाथ ने अमेरिकन टीवी सीरीज और अमेरिकन फिल्मों में भी काम किया। वह 1967 में माया में दिखे तो वहीं 1969 में अमेरिकन फिल्म ्यद्गठ्ठठ्ठद्गह्म् में नजर आए। इस फिल्म में उनके साथ फुटबॉल खिलाड़ी और एक्टर जिम ब्राउन भी थे।

मधुबाला के इश्के में दीवाने थे प्रेमनाथ, करना चाहते थे शादी
प्रेमनाथ फिल्मों के साथ-साथ अपनी लव स्टोरी को लेकर भी चर्चा में रहे थे। वह एक्ट्रेस मधुबाला से बहुत प्यार करते थे। दिलीप कुमार भी मधुबाला से प्यार करने लगे थे। प्रेमनाथ तो मधुबाला के साथ शादी करके घर बसाने का सपना देख रहे थे। लेकिन जब पता चला कि दिलीप कुमार को भी मधुबाला से प्यार है, तो वह पीछे हट गए। ऐसे थे प्रेमनाथ। प्रेमनाथ ने 1985 में एक्टिंग छोड़ दी और 1992 में इस दुनिया को अलविदा कह गए।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » भारत » राज कपूर के साले साहब प्रेमनाथ, जो हीरो से भी दोगुनी फीस लेते थे, मधुबाला के इश्क में थे दीवाने
best news portal development company in india

Top Headlines

शरत तिवारी : कौतुकों के सरताज

(जयलोक)। वे इन्कम टैक्स कमिश्नर पिता के तीन बेटों में उच्च सबसे बड़े बेटे थे। उन्होंने रीजनल कॉलेज ऑफ टेक्नॉलॉजी,

Live Cricket