गुरूवार को ओफएके कर्मी पर किया था हमला
जबलपुर(जय लोक)। आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में एक कर्मचारी पर हमला करने वाली मादा तेंदुआ को देर रात तीन बजे वन विभाग की टीम ने जंगल में छोड़ दिया है। मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ कल ओएफके के मैग्जीन डिपो में देखी गई थी। वह अपने दो शावकों के साथ छुपकर बैठी थी। इसी बीच ओएफके कर्मी के यहां से गुजरने पर तेंदुआ ने उस पर हमला कर दिया था। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम ने मोर्चा संभाला और रेस्क्ूय ऑपरेशन शुरू किया।
मादा तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकडक़र पहले तो वेटरनरी चिकित्सक के सहयोग से उसका स्वास्थ परीक्षण किया। फिर टै्रकुलाइज कर उसका रेस्क्यू किया गया। मादा तेंदुआ को वाइल्ड लाइफ सेंटर पहुँचाया गया यहाँ से स्वास्थ परीक्षण के बाद रात तीन बजे वन विभाग की टीम ने उसे कटंगी के जंगल में छोड़ दिया है। इसके पूर्व मादा तेंदुआ को बेहोशी की दवा दी गई थी। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक टीम मादा तेंदुए पर नजर रखेगी।
ओएफके कर्मियों ने ली राहत की सांस
ओएफके में तेंदुए की मौजूदगी की खबर फैलते ही कर्मचारियों में दहशत बनी हुई थी। लेकिन अब मादा तेंदुए को जंगल में छोड़े जाने की खबर मिलते ही कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि मादा तेंदुए के साथ उसके दो शावक भी होने की बात कही जा रही थी। जिसको लेकर वन विभाग की टीम ने कर्मचारियों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।
मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार जब्त कुछ महत्वपूर्ण सामग्रियां भी बरामद
