जबलपुर (जयलोक)
गणेशोत्सव पर इन दिनों शहर का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। पंडालों में जहाँ गणेश उपासना का क्रम जारी है तो वहीं घरों में भी भजन र्कीतन का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में राधा अष्टमी एवं गणेशोत्सव के अवसर पर नेपियर टाउन, बराट रोड स्थित श्रीमती लता अग्रवाल के घर पर सुन्दरकाण्ड एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें श्री राम मानस महिला मंडल संजीवनी नगर द्वारा संध्या दुबे एवं उनके समूह के मार्गदर्शन में संगीतमय सुंदरकांड एवं मधुर एवं कर्णप्रिय भजन प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर स्वाति शेकटकर, शालिनी वर्मा, रुचि पालीवाल, राजश्री खरे, अंजू अग्रवाल, रेनू जैन, खुशबू चौकसे सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।