Download Our App

Home » जीवन शैली » राष्ट्रपति द्वारा जबलपुर नगर निगम को स्पेशल अवार्ड से किया जाएगा पुरस्कृत

राष्ट्रपति द्वारा जबलपुर नगर निगम को स्पेशल अवार्ड से किया जाएगा पुरस्कृत

17 जुलाई को महापौर अन्नू, निगमायुक्त प्रीति यादव और संभव अयाची दिल्ली के विज्ञान भवन में प्राप्त करेंगे पुरस्कार

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हुआ चयन

जबलपुर (जयलोक)। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की प्रतियोगिता में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के नेतृत्व और निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव की प्रशासनिक दक्षता तथा उनकी स्वच्छता टीम की मेहनत फिर से एक बार रंग लाई है और राष्ट्रीय स्तर पर नगर निगम जबलपुर के नाम का परचम फहराने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार का आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण – 2024 के अंतर्गत सुपर स्वच्छ लीग (एसएसएल) में बेहतर प्रदर्शन करने पर नगर निगम जबलपुर को मिनिस्ट्रियल अवार्डी स्पेशल कैटेगरी के लिए चयनित किया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में जबलपुर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर यह अवार्ड दिया जा रहा है।
दिनांक 17 जुलाई को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू की गरिमामयी उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री द्वारा स्पेशल अवार्ड प्रदान कर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव एवं नोडल अधिकारी संभव अयाची पुरस्कार प्राप्त करेगें।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर जबलपुर ने अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बना ली है। स्वच्छ भारत मिशन ने जबलपुर नगर निगम को स्पेशल कैटेगरी में सम्मानित करने के लिए चयनित किया है। निगमायुक्त ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि न सिर्फ सर्वेक्षण के दौरान बल्कि हमेशा ही शहर को साफ-सुथरा रखने के साथ शहरवासियों में स्वच्छता की आदत को विकसित किया जाए, उन्होंने कहा कि इस दिशा में नगर निगम का काम निरंतर जारी रहेगा क्योंकि स्वच्छता एक सतत प्रक्रिया है।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि सुपर स्वच्छ लीग (एसएसएल) इस वर्ष एसएसएल की एक विशेष श्रेणी शुरू की गई है। यह स्वच्छता के क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन करने वाले शहरों को मान्यता देने के लिए शुरू की गई है। इस लीग में वे शहर शामिल होंगे जो पिछले तीन वर्षों में कम से कम एक बार शीर्ष तीन में रहे हों और चालू वर्ष के स्वच्छ सर्वेक्षण मूल्यांकन में अपनी संबंधित जनसंख्या श्रेणी में शीर्ष 200 में बने रहें। उल्लेखनीय है कि महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ और निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के अभी तक के कार्यकाल में नगर निगम जबलपुर को एक दर्जन से अधिक विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने तथा नवाचार के लिए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। निगमायुक्त की प्रशासनिक दक्षता और आपसी समन्वय के साथ टीम भावना को प्रोत्साहित करते हुए जमीनी धरातल पर उतरकर जनहित में जो कार्य किये गए हैं, उसके परिणाम स्वरूप ही जबलपुर नगर निगम को राष्ट्रीय स्तर पर सफलता मिली है एवं उनकी एक अलग पहचान बनी है।

 

रज्जाक गैंग के तार हैदराबाद, बेंगलुरु से होते हुए दुबई, तुर्की तक पहुँचे रिमांड में पुलिस के सामने हो रहे खुलासे

 

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » राष्ट्रपति द्वारा जबलपुर नगर निगम को स्पेशल अवार्ड से किया जाएगा पुरस्कृत
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket