जबलपुर (जयलोक)
बेलखेड़ा थाना अंतर्गत खन्ना मोहल्ला सुंदरादेही गांव में देर रात एक किसान की हंसिए से वार कर हत्या कर दी गई। हत्यारा गांव का ही एक युवक है। जिसका मृतक से घर के सामने रास्ते से निकलने की बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने किसान के सीने और गर्दन पर हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। जिसके बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया।
पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान रविंद्र सिंह लोधी के रूप में हुई वहीं आरोपी का नाम बृजेश लोधी है। पुलिस ने बताया कि बीती रात गांव में महाआरती का कार्यक्रम था। रात करीब साढ़े दस बजे रविन्द्र घर से अकेले महाआरती में शामिल होने निकला था। इसी बीस रास्ते में शराब के नशे में धुत बृजेश मिला जिससे रास्ते से निकलने को लेकर गाली गलौच हुई। इस दौरान मौके पर अन्य लोग भी उपस्थित रहे। लेकिन आरोपी के नशे में होने के कारण किसी ने उसकी बातों में ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब वीरेन्द्र इस रास्ते से निकला तो बृजेश ने उसके साथ गाली गलौच करतेत हुए विवाद शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपी की पत्नी भी मौके पर पहुँच गई और विवाद शांत कराने लगी। आरोपी ने बीच बचाव कर रही अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट की। आरोपी ने घर के भीतर रखा हंसिया उठाया और रविन्द्र की ओर दौड़ पड़ा। रविन्द्र ने भी खुद को बचाने के लिए दौड़ लगा दी और गांव के कोमल नामक व्यक्ति के घर में घुस गया। पीछा करते हुए आरोपी कोमल के घर पहुँचा और रविन्द्र के सीने और गर्दन पर हंसिए से वार कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, वहीं लहुलुहान हालत में पड़े रविन्द्र का ेलेकर उसका बड़ा भाई बेलखेड़ा के स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचा। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। जिसकी इलाज के दौरान आज सुबह मौत हो गई।
गांव वालों को भी दी धमकी
मृतक के भाई ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में हंसिया लेकर गांव वालों को भी मारने की फिराक में था। वह अपने घर के बाहर से किसी को गुजरने नहीं दे रहा था। यह बात उसके भाई रविन्द्र को नहीं पता थी। जब महाआरती के दौरान रविन्द्र उसके घर के सामने से गुजरा तो आरोपी ने रविन्द्र के साथ गाली गलौच करते हुए उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव का आज पीएम कराया गया।
आरोपी को पकडऩे में लगी तीन टीमें
पुलिस ने आरोपी को बृजेश को पकडऩे के लिए तीन टीमें लगाई हैं। पुलिस को आशंका है कि आरोपी नदी के आसपास ही छुपा हुआ है इसलिए पुलिस की टीमें वहां लगातार खेजबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी हत्या के बाद नदी की ओर भागा था। गांव वालों ने भी उसका पीछा किया पर अंधेरा होने का फायदा उठाकर वह मौके से भाग निकला। पुलिस ने आशंका जताई है कि नदी पार करके आरोपी तेंदूखेड़ा की ओर भागा होगा।
नरसिंहपुर पुलिस को दी सूचना
आरोपी के तेंदूखेड़ा की ओर भागने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने आरोपी की जानकारी नरसिंहपुर पुलिस को दी है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी शराब के नशे में अक्सर अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट किया करता था। गांव वालों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
गांव में तनाव
बताया जा रहा है कि रविंद्र सिंह की हत्या के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया है। हालात को देखते हुए पुलिस ने गांव में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
इनका कहना है
रास्ते से निकलने की बात को लेकर शराबी ने एक युवक की हत्या कर दी है। आरोपी बृजेश के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। आरोपी तेंदूखेड़ा की ओर भागा है जिसकी तलाश में तीन टीमें लगी हुई हैं।
सरोजिनी नायडू,
बेलखेड़ा थाना प्रभारी