Download Our App

Home » दुनिया » राहुल के बाद अब खडग़े करेंगे बिहार का दौरा, चुनावी रणनीति बनाएंगे

राहुल के बाद अब खडग़े करेंगे बिहार का दौरा, चुनावी रणनीति बनाएंगे

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ महीने ही बचे हैं। अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने की संभावना है। चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है। राहुल गांधी के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक खडग़े 19 अप्रैल को बक्सर और 20 अप्रैल को पटना में रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। चुनाव को लेकर फीडबैक लेंगे। साथ ही चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। इससे पहले 7 अप्रैल को राहुल गांधी पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल हुए थे। उन्होंने संघ यानी आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा था कि देश के संविधान में सावरकर की सोच नहीं है। इसमें महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और अंबेडकर जैसे लोगों की सोच है। आज इस देश में आदिवासी, दलित सेकंड सिटिजन हैं। महात्मा गांधी ने माय एक्सपेरिमेंटस् विथ ट्रुथ लिखा था। मोदीजी शायद माय एक्सपेरिमेंटस् विथ लाइज लिखेंगे।
राहुल गांधी ने बिहार को लेकर अपनी पिछली गलतियों को स्वीकारते हुए कहा था कि जिस गति और मजबूती से हमें काम करना चाहिए था वह हमने नहीं किया है। अपनी गलतियों से सीखा हूं। अब पूरी शक्ति के साथ कमजोर, पिछड़े, दलितों को एक साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। कांग्रेस बिहार चुनाव से पहले कोई कसर छोडऩा नहीं चाहती है। पहले कृष्णा अल्लावरू को प्रदेश प्रभारी बनाकर बिहार भेजा। इसके कुछ दिन बाद ही अखिलेश सिंह की जगह राजेश राम को प्रदेश अध्यक्ष बनाया। फिर 40 जिलाध्यक्षों की घोषणा की। इनमें से 21 नए चेहरे हैं। 19 जिलाध्यक्षों को रिपीट किया गया है। सभी जिलाध्यक्षों के साथ राहुल गांधी ने 4 अप्रैल को दिल्ली में बैठक की थी।
बेगूसराय में 7 अप्रैल को कन्हैया कुमार की पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में राहुल गांधी शामिल हुए थे। यात्रा का समापन पर 11 अप्रैल को राजस्थान कांग्रेस के सीनियर नेता सचिन पायलट पटना पहुंचे। इससे साफ है कि कांग्रेस अभी से मिशन बिहार में जुट गई है। इस बार वह पूरी रणनीति के तहत काम कर रही है।

 

किश्तवाड़ में तीन खूंखार जैश आतंकी ढेर, अखनूर मुठभेड़ में जेसीओ कुलदीप चंद शहीद

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » राहुल के बाद अब खडग़े करेंगे बिहार का दौरा, चुनावी रणनीति बनाएंगे
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket