Download Our App

Home » जबलपुर » राहुल गांधी मामले में थाना परिसर में हुआ पुतला दहन भी थाना प्रभारी को भारी पड़ा,राहुल गांधी मामले में थाना परिसर में हुआ पुतला दहन भी थाना प्रभारी को भारी पड़ा विनय सक्सेना के नेतृत्व में गणेश विसर्जन वाले दिन हुआ था जोरदार प्रदर्शन

राहुल गांधी मामले में थाना परिसर में हुआ पुतला दहन भी थाना प्रभारी को भारी पड़ा,राहुल गांधी मामले में थाना परिसर में हुआ पुतला दहन भी थाना प्रभारी को भारी पड़ा विनय सक्सेना के नेतृत्व में गणेश विसर्जन वाले दिन हुआ था जोरदार प्रदर्शन

जबलपुर (जयलोक)। कोतवाली थाने के अंतर्गत राहुल गांधी के खिलाफ विपक्ष के नेताओं द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर एफआईआर दर्ज करने की मांग लेकर पिछले दिनों पहुंचे कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया था। पूर्व विधायक विनय सक्सेना के नेतृत्व में कोतवाली थाने के सामने जमकर प्रदर्शन भी हुआ था और थाना परिसर में ही भाजपा नेताओं और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले विपक्ष के नेताओं का पुतला दहन किया गया था। कांग्रेस के इस प्रदर्शन को भी थाना प्रभारी के लाइन हाजिर होने का एक मुख्य कारण माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस प्रदर्शन को लेकर सरकार तक बात गई थी और भाजपा के नेताओं ने उच्च स्तर पर भी इन सभी बातों को रखा था। राहुल गांधी के खिलाफ  की गई टिप्पणी और अमर्यादित आचरण के खिलाफ  पूरे देश भर में कांग्रेस जनों ने प्रदर्शन किए थे।
जीतू पटवारी भोपाल में तो विनय सक्सेना जबलपुर में घेर रहे थे थाना
कांग्रेसजनों ने अपने नेता राहुल गांधी के खिलाफ  की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पूरे मध्य प्रदेश में जोरदार प्रदर्शन कर ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ  रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग को लेकर हर थाने में प्रदर्शन किया था। जिस दिन भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी थाने का घेराव कर धरने पर बैठ गए थे और एफआईआर किये जाने की माँग कर रहे थे। उसी दिन जबलपुर में भी कांग्रेसियों ने अलग-अलग थानों पर प्रदर्शन किए थे। थानों में जाकर मांग पत्र सौंपा गया था। इसी प्रकार का जोरदार प्रदर्शन कोतवाली थाने के घेराव के साथ हुआ था जहां थाना परिसर में ही कांग्रेसजनों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों का पुतला जलाया था। गणेश विसर्जन का जुलूस भी इसी दिन निकलता है। जिसके कारण पुलिस के समक्ष असहज स्थिति निर्मित हुई थी और स्थिति को संभाल पाने में भी अधिकारी अक्षम साबित हुए थे।
Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » राहुल गांधी मामले में थाना परिसर में हुआ पुतला दहन भी थाना प्रभारी को भारी पड़ा,राहुल गांधी मामले में थाना परिसर में हुआ पुतला दहन भी थाना प्रभारी को भारी पड़ा विनय सक्सेना के नेतृत्व में गणेश विसर्जन वाले दिन हुआ था जोरदार प्रदर्शन
best news portal development company in india

Top Headlines

दैनिक जयलोक – प्रणाम जबलपुर-83 वॉ व्यक्तित्व, प्रेमनाथ : खिलंदड़ेपन से अध्यात्म तक

जबलपुर, (जयलोक )।  जबलपुर की एम्पायर टाकीज अब नहीं रही। एम्पायर थी, तो उसके बहाने प्रेमनाथ भी भी यहीं बसे

Live Cricket