
जबलपुर (जयलोक)। जबलपुर में निर्माणाधीन रिंग रोड को लेकर पाटन क्षेत्र के विधायक अजय विश्नोई ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि रिंग रोड गुणवत्ताविहीन बन रही है। वहीं रिंग रोड की फ्लाईएश मार्ग के दोनों ओर के खेतों का सर्वनाश कर रही है। जिससे किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। विधायक विश्नोई ने केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राष्ट्रीय राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र भी लिखा है जिसमें उन्होंने रिंग रोड के निर्माण के हालातों की जानकारी दी है।
फोटो-निनित गडकरी अजय विश्नोई
विधायक अजय विश्नोई ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी को लिखे पत्र में इस बात का ध्यान आकर्षित कराया है कि मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में रिंग रोड का निर्माण हो रहा है सडक़ों के ऊपर से गुजरने वाली रिंग रोड का निर्माण अब पूर्णत: की ओर है। ओवर ब्रिज तक चढऩे के लिए बनने वाली सडक़ के लिए फ्लाइएश का अंबार लगा हुआ है। यह फ्लाईएश उड़-उडक़र आसपास के खेतों में जाकर जम रही है। जिससे फसलों का सर्वनाश हो रहा है और किसानों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
अपने पत्र में विधायक विश्नोई ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है कि उनकी जानकारी के अनुसार रिंग रोड के निर्माण में फ्लाईएश का उपयोग सतह दर सतह होना चाहिए। अधिकतम 25 सेमी की एक सतह के बाद 7 सीबीआर की चयनित मिट्टी डाली जाना अति आवश्यक है। फ्लाईएश की एमडीडी वेल्यू 0.9 से 1.6 जीएम/सीएल है अथवा नहीं यह उन्हें ज्ञात नहीं हैं।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को विधायक अजय विश्नोई ने अपने पत्र में यह भी जानकारी दी है कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण विभाग (एनएचएआई) द्वारा निर्माणाधीन जबलपुर रिंग रोड के निर्माण कार्य में निर्धारित प्रक्रिया का पालन ना करते हुए फ्लाईएश को बड़े पैमाने पर डम्प कर दिया गया है और बड़े-बड़े ढेर भी लगा दिए गए हैं।
यह फ्लाईएश उडक़र आसपास के खेतों को नुकसान पहुँचा रही है इसलिए उन्होंने केन्द्रीय मंत्री गडकरी से अनुरोध किया है कि वे एनएचएआई के अधिकारियों तथा ठेकेदारों को उचित निर्देश जारी करने का कष्ट करें। ताकि रिंग रोड के निर्माण से किसानों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।

नहीं पकड़े गए सुमित के हत्यारे, पुलिस पर लग रहा है लापरवाही का आरोप !

Author: Jai Lok
