जबलपुर (जयलोक)।
माढ़ोताल थाना अंतर्गत करमेता इलाके में रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मचारी संतोष चौबे की हत्या के मामले को सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस मृतक के बेटे और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार का कहना है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा। पुलिस जाँच में जो बात सामने आई है कि उसमें कहा जा रहा है कि संतोष चौबे करमेता स्थित अपने मकान में अकेले रहते थे। उनका बेटा और बहू उनसे अलग मदर टेरेसा कॉलोनी में निवास करते हैं। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि मृतक के अकेले रहने का इस घटना से कोई संबंध है या नहीं।
देर रात कमरे में था कोई
इस बात का भी पता चला रहा है कि शनिवार को संतोष अपने कमरे में सो रहे थे। सुबह उनकी लाश मिली। इस बीच उनके कमरे में कोई आया था जिसने हत्या की और आसानी से भाग निकला। ठंड होने के कारण बाहर सन्नाटा छाया हुआ था जिसका फायदा हत्यारे को मिला।
सीसीटीवी कैमरे की भी हो रही जाँच
पुलिस हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर रही है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में पुलिस के हाथ कोई ऐसा सबूत नहीं मिला जिससे हत्यारे का पता चल सके। पुलिस मानना है कि हत्यारा कोई करीबी ही है।
नहीं बनती थी पिता से
पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि संतोष की अपने बेटे और बहु से नहीं बनती थी। इसलिए संतोष अपने बेटे बहु से अलग किराए का कमरा लिए थे। रोज सुबह संतोष अपने पिता के लिए खाना लेकर आता था।
कॉल डिटेल की भी जाँच
पुलिस इस मामले में मृतक के कॉल डिटेल की जांच भी कर सकती है। आखिरी बार मृतक की किस्से बात हुई थी पुलिस इस बारे में भी जानकारी हासिल कर रही है। फिलहाल तो पुलिस किराएदार से पूछताछ कर रही है। मकान में हत्या हुई और इसकी आवाज किराएदारों के कानों तक नहीं पहुँची यह संदेह की ओर इशारा कर रहा है।