
जबलपुर (जयलोक)। रूपये चार गुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर ठग को अपनी यह होशियारी इस बार भारी पड़ गई। जिस युवक को ठग ने निशाना बनाना चाहा उसी युवक ने समझादारी दिखाते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया। अब पुलिस पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी ने अब तक कितने लोगों को ठगा है। गोहलपुर थाना प्रभारी गोहलपुर रितेश पाण्डेय के नेतृत्व में एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 11520 चिल्ड्रन बैंक के नकली नोट व नगद रूपये 25 हजार रूपये बरामद किए गए हैं। फरियादी अनिकेत राय निवासी आनंदनगर थाना आरा टाऊन जिला भोजपुर ने अपने दोस्त शिवलगन के साथ एक लडक़े विनय उर्फ विनू को पकडक़र गोहलपुर थाने लेकर पहुँचा और बताया कि उक्त आरोपी ने बताया था कि में जादू टोना के माध्यम से रूपयों को चार से छ: गुना कर देता है। 24 जून को उससे मिलने के लिये रूपये लेकर लेमागार्डन आये थे और उसकी बातों में आकर उसे 15 हजार रूपये दे दिये। उसने कुछ तंत्र-मंत्र की विधायें की और रूपये की मोटी गड्डी निकालकर हमें दी और बोला कि मेनें तुम्हारे 15 हजार रूपये को 75 हजार रूपये मे बदल दिया है। उस गड्डी के अगले व पिछले हिस्से मे 500-500 का नोट लगा था इसके बाद वह लडक़ा हमें रूपये देकर जाने लगा तो हमने तुरंत वह रूपयों की गड्डी खोली तो देखा कि उस गड्डी के अगले व पिछले हिस्से मे 500-500 के असली नोट लगे थे व शेष नोट 148 भारतीय बच्चो के बैंक के नकली नोट थे। हम तत्काल पता चल गया कि उक्त व्यक्ति ने हमारे साथ धोखाधडी कर हमारे 15 हजार रूपये ले लिये है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी के कब्जे से 11520 चिल्ड्रन बैंक के नकली नोट व नगद रूपये 25 हजार रूपये बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ठगी के अन्य मामलों की भी पूछताछ शुरू कर दी है।


Author: Jai Lok
