Download Our App

Home » अपराध » रेत माफिया ने आदिवासी किसान को ट्रैक्टर से रौंदा : सिंगरौली मामले में कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

रेत माफिया ने आदिवासी किसान को ट्रैक्टर से रौंदा : सिंगरौली मामले में कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

सिंगरौली
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि किसी भी बड़ी वारदात को अंजाम देने में पीछे नही हटते। ताजा मामला जिले के गन्नई गांव का है, जहां एक रेत माफिया ने किसान को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मामले में कांग्रेस हमलावर हो गई है। प्रदेश के शीर्ष नेताओं ने ट्वीट कर सरकार पर सवाल उठाए हैं। बताया जा रहा है कि सरई थाना क्षेत्र के गन्नई गांव में रविवार देर रात अवैध रेत परिवहन में लगे ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर आदिवासी किसान इंद्रपाल अगरिया (46) की हत्या कर दी गई। रेत माफिया से जुड़े लोग गन्नई गांव से निकलने वाली पटीर नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर किसान इंद्रपाल अगरिया के खेत से निकल कर रहे थे। खेत में धान की फसल लगी थी, फसल नुकसान को देखते हुए किसान इंद्रपाल ने अवैध रेत परिवहन रोकने के लिए रेत माफिया से विवाद भी किया था। इससे रेत माफिया ने किसान को ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिसके चलते उसकी मौके पर मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो इंद्रपाल के खेत और जमीन से रेत का अवैध परिवहन हो रहा था। इसके चलते फसल खराब हो रही थी। गांव के लाले वैश्य और उनके साथी रेत का परिवहन कर रहे थे। कई बार उनसे ट्रैक्टर निकालने से मना भी किया था, लेकिन उन्होंने लोगों ने दबंगई दिखाते हुए मना कर दिया। रविवार रात को भी आरोपी खेत से ट्रैक्टर निकाल रहे थे। इस दौरान करीब 8 बजे भाई इंद्रपाल ने उन्हें रोका तो उसे कुचलकर मार दिया। अवैध परिवहन में लगा ट्रैक्टर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष लाले वैश्य का बताया जा रहा है।
सियासी पारा चढ़ा
अब इस पूरे मामले को लेकर राजनीति भी गरमा गई है। कांग्रेस जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, कमलनाथ, यूथ कांग्रेस, कमलेश्वर पटेल सहित कई नेताओं ने घटना का वीडियो शेयर कर सरकार पर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया ङ्ग हैंडल पर प्रतिक्रिया भी व्यक्त की है। उन्होंने लिखा कि मध्यप्रदेश में अंतहीन हो चुके आदिवासी उत्पीडऩ की एक और सनसनीखेज घटना अब सिंगरौली से सामने आई है! गन्नई गांव के गरीब आदिवासी इंद्रपाल अगरिया पर रेत माफियाओं ने इसलिए ट्रैक्टर चढ़ा दिया, क्योंकि उसने अपनी फसल पर ट्रैक्टर चढ़ाने से मना किया था! ये आरोपी भी भाजपा से जुड़े हुए हैं! इलाके में सालों से अवैध उत्खनन कर रहे हैं! इन्हें संरक्षण कौन और क्यों दे रहा है, यह इलाके का हर शख्स जानता है! सीएम मोहन यादव जी लूट की यह छूट अपराध और अपराधी को संरक्षण दे रही है! गृहमंत्री के रूप में आप चुप हैं! पुलिस-प्रशासन भी माफिया की मदद कर रहा है! जंगलराज ऐसा ही तो होता है! दलित और आदिवासियों का उत्पीडऩ यदि इसी तरह जारी रहा तो वह जल्दी ही सरकार के खिलाफ सडक़ पर खुला संघर्ष करते नजर आएंगे इस लड़ाई में मैं भी सबसे आगे रहूंगा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा कि एमपी में आदिवासी अत्याचार की एक और जघन्य घटना। सिंगरौली जिले के गन्नई गांव के गरीब आदिवासी भाई इंद्रपाल अगरिया के ऊपर बीती रात्रि को रेत माफियाओं ने  ट्रैक्टर चढ़ाया जिससे आदिवासी भाई की मौत हो गई। मुख्यमंत्री जी कब रुकेगा अत्याचार। आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश के ट्विटर हैंडल से भी इसे लेकर ट्वीट किया गया है। लिखा कि मध्यप्रदेश में फिर आदिवासी उत्पीडऩ। सिंगरौली में गरीब भाई इंद्रपाल अगरिया पर रेत माफियाओ ने टेक्टर चढ़ा दिया क्योंकि उसने अपनी फसल पर टेक्टर चढ़ाने से मना कर दिया था। प्रदेश में कब तक आदिवासी भाई उत्पीडऩ का शिकार होते रहेंगे।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » रेत माफिया ने आदिवासी किसान को ट्रैक्टर से रौंदा : सिंगरौली मामले में कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
best news portal development company in india

Top Headlines

80 एकड़ में बनेगी अत्याधुनिक और सर्वसुविधायुक्त गौशाला, 15 को भूमिपूजन करेंगे मुख्यमंत्री

पनागर के ग्राम उमरिया में होगी निर्मित, प्रदेश के लिए बनाएँगे मॉडल गौशाला-महापौर जबलपुर (जय लोक)। जबलपुर जिले की पनागर

Live Cricket