
जबलपुर (जयलोक)। राजस्थान से आए एक परिवार के लिए कल का दिन बुरा साबित हुआ। नर्मदा दर्शन करके लौट रहा परिवार ई-रिक्शा में सवार था जिसको रेत से भरे डम्फर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में जहां 8 लोग घायल हो गए तो वहीं एक बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद ई-रिक्शा सडक़ पर पलट गया वहीं डम्फर में लदी रेत सडक़ पर फेल गई। यह हादसा खमरिया के पास हुआ। हादसे के बाद डम्फर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने इस हादसे पर नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपी चालक पर कार्रवाही की माँग की है।
पुलिस के मुताबिक यह परिवार राजस्थान से अपने ननिहाल आया था। परिवार के अन्य 8 सदस्यों को चोटें आई हैं। घायलों में बच्चे अधिक हैं। इसमें 8 वर्षीय कार्तिक की इलाज के दौरान मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई। खमरिया थाना प्रभारी सरोजनी चौकसे ने बताया कि खमरिया के पिपरिया गांव में अरूणा का विवाह राजस्थान में हुआ हैै। यह अपने मायके आई थी, जहां बच्चों और परिवार की अन्य महिलाओं के साथ ई-रिक्शा से गौरीघाट गईं हुई थी। पुलिस का कहना है कि दर्शन करने के उपरांत पूरा परिवार ई-रिक्शा से घर लौट रहा था, तभी खमरिया के झारिया मंदिर के पास सामने से आ रहे बिना नंबर के डम्पर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई थी, ई-रिक्शा दूर फिक गया था। रिक्शे में सवार लोग इधर-उधर बिखर गए थे। मौके पर लोगों ने जैसे-तैसे क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा में फंसे लोगों को बाहर निकाला और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि ई-रिक्शा में महिलाएं और बच्चे थे, मौके पर तेज रफ्तार डंपर चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हो गया।

ये हुए घायल
घायलों में रूबी, किरण, पासना, अनीशा, तनिष्क, ई रिक्शा चालक रवि, कार्तिक, लकी, अरुणा घायल हो गए हैं।
8 साल के मासूम की मौत
हादसे में 8 साल के मासूम कार्तिक को गंभीर चोटें पहुँची जिसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल ले जाया गया यहां उसकी मौत हो गई। वहीं घायलों को भी इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

परिवार में छाया मातम
इस हादसे से परिवार में मातम छाया हुआ है। जिस परिवार में कुछ देर पहले चहल पहल सुनाई दे रही थी वहां अब मातम छाया हुआ है। परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं एक मासूम की मौत हो गई। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यहां रेत से भरे वाहनों के गुजरने से आएदिन सडक़ हादसों का खतरा बना रहता है। पूर्व में भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं। लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाही नहीं की गई है।
जितना चलेंगे, फास्टैग से उतना कटेगा पैसा! नई टोल पॉलिसी से वसूली करेगी सरकार

Author: Jai Lok
