जबलपुर (जयलोक)
राँझी थाना अंतर्गत जेल से छूटे एक सिरफिरे युवक ने लडक़ी के पूरे परिवार को खतरे में डाल दिया है। आरोपी ने बदला लेने की नियत से युवती और उसकी माँ पर पहले तो चाकू से प्राणघातक हमला किया फिर खुद को बाथरूम में बंद कर खुद पर भी चाकू से वार कर आत्म हत्या कर ली। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कुछ माह पूर्व युवती के साथ दुष्कर्म किया था जिसकी शिकायत पर आरोपी को जेल की हवा भी खानी पड़ी। कुछ दिनों पूर्व ही वह जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था। लेकिन जेल में रहकर उसने युवती की हत्या करने की साजिश रची।
पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय युवती ने वर्ष 2023 में आरोपी लाकेश राजपूत के खिलाफ गोहलपुर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। इस दौरान युवती और आरोपी गोहलपुर क्षेत्र में आसपास ही रहा करते थे। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लोकेश करीब 6 माह पूर्व ही जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था। जेल से बाहर आते ही वह युवती और उसकी माँ को धमकाने लगा था और केस वापस लेने का दबाव बना रहा था। युवती और आरोपी की कई बार झड़प भी हो चुकी थी। जिसके बाद युवती ने फिर एक बार गोहलपुर थाने में लोकेश के खिलाफ धमकाने का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने लोकेश को गिरफ्तार कर फिर जेल भेज दिया। हाल ही में लोकेश जेल से छूटकर बाहर आया और माँ बेटी की हत्या करने की योजना बनाई। गुरूवार रात लोकेश किराए का मकान लेकर रांझी में रह रही माँ बेटी के घर पहुँचा और माँ बेटी पर चाकू से हमला किया। इसके बाद बाथरूम में जाकर खुद पर भी चाकू से वार किए जिससे उसकी मौत हो गई।
आरोपी की धमकी से दो बार बदला मकान– पुलिस को जांच के दौरान यह बात भी पता चली है कि घायल माँ बेटी पहले अधारताल क्षेत्र में रहती थीं। यहां आएदिन आरोपी केस वापस लेने का दबाव बनाकर धमकी देता था। जिससे परेशान होकर मां-बेटी गोहलपुर में किराए का मकान लेकर रहने लगे। यहां भी आरोपी आकर धमकी देता था। जिसके बाद घायल माँ बेटी ने रांझी के रिछाई में किराए का मकान लिया और रहने लगी। लेकिन आरोपी ने यहां भी उनका पीछा नहीं छोड़ा।
रात दस बजे पहुंँचा युवती के घर- पुलिस ने बताया कि तीन दिनों पूर्व भी लोकेश युवती और उसकी माँ को धमकान के लिए रांझी पहुँचा था और केस वापस लेकर का दबाव बना रहा था। गुरूवार रात को दस बजे लोकेश युवती के घर पहुँचा और युवती द्वारा दरवाजा खोलते ही उस पर चाकू से हमला कर दिया। बेटी को बचाने आई उसकी माँ पर भी चाकू से वार किए। जिससे माँ बेटी लहुलुहान हो गए।
पुलिस ने बाथरूम से निकाला शव- सूचना मिलते ही जब पुलिस पहँुची तो बाथरूम में लोकेश का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने किसी तरह बाथरूम का दरवाजा खोलकर लोकेश का शव बाहर निकालकर पीएम के लिए भिजवाया वहीं घायल माँ बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
माँ-बेटी की हालत गंभीर– रांझी पुलिस ने बताया कि चाकू के हमले से माँ बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपी के मामा बोले भांजे की हुई हत्या- इस संबंध में आरोपी लोकेश के मामा का आरोप है कि उसके भांजे की हत्या की गई है। वहीं लोकेश पर लगाए गए आरोप को वे झूठा बता रहे हैं। लोकेश के मामा ने बताया कि माँ बेटी उसके भांजे लोकेश को परेशान कर रहीं थीं। लोकेश के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराकर उसे जेल भिजवा दिया उसके बाद बार बार पुलिस से शिकायत कर उसे परेशान कर रहीं थी। चार दिनों पूर्व ही अधारताल थाने में युवती ने लोकेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके कारण आएदिन पुलिस लोकेश को परेशान करती थी। लोकेश के मामा का कहना है कि युवती और लोकेश ने प्रेम विवाह किया था। शाद के बाद कुछ दिनों तक युवती साथ रही उसके बाद अपने परिवार वालों के बहकावे में आकर उसने लोकेश को छोड़ दिया और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
इनका कहना है
रिछाई में माँ बेटी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया है। आरोपी को शव बाथरूम में पाया गया है। इस मामले की जांच चल रही है।
मानस द्विवेदी,
रांझी थाना प्रभारी