फर्जी हास्पिटल पर कार्रवाई ना होने से सपा ने किया था पुतला दहन
जबलपुर (जयलोक)। रविवार को समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए पुतला दहन के दौरान थाना प्रभारी बाल बाल बच गए। दरअसल शहर के एक निजी अस्पताल पर कार्रवाही ना होने से सपा कार्यकर्ता नाराज थे और वे प्रदेश सरकार का पुतला दहन करने पहुँचे थे। जिस समय सपा कार्यकर्ता पुतला दहन कर रहे थे उसी समय लार्डगंज थाना प्रभारी हरि किशन पुतला दहन को रोकने की कोशिश कर रहे थे। इसी कार्यकर्ताओं ने पुतले में आग लगा दी। पुतले में पहले से पेट्रोल डला हुआ था तभी आग लगते ही पुतले में आग भडक़ उठी और झूमाझपटी के दौरान पुतला थाना प्रभारी के ऊपर आ गया, समय रहते थाना प्रभारी पीछे हट गए जिससे वे बाल बाल बच गए।
ये था मामला- समाजवादी पार्टी ने एपल हास्पिटल को कथित तौर पर फर्जी बताते हुये मालवीय चौक में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का पुतला जलाया। प्रदर्शन कारियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया। समाज पार्टी के प्रदेश सचिव आशीष मिश्रा, जिलाध्यक्ष कमलेश पटेल ने आरोप लगाया है की सीएमएचओ ने पिछले दिनों हास्पिटल स्मार्ट सिटी को बंद किया गया इसके बाद यही अस्पताल नाम बदल कर एपल हास्पिटल के नाम से संचालित हो रही है। सीएमएचओ को कई बार शिकायत देने के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई. इसके बाद समाज वादी पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि अस्पताल में कई अनियमित्ताएं हैं, मरीजों को आयुष्मान योजना के तहत इलाज नहीं मिल रहा है। प्रदर्शन में महिला नगर अध्यक्ष पूजा सेन, अनुसुचित जाति राहुल अहिरवार, ब्रजकिशोर सिंह, अब्दुल कय्यूम, मो. राजू, मौजूद रहे।