
जबलपुर (जय लोक)। सहेलियों के साथ पिकनिक मनाने भदभदा से लापता हुई दोनों छात्राओं के साथ शव बरामद किए गए हैं। दोनों छात्राएं केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ती थीं और मंगलवार को अपनी सहेलियों के साथ भदभदा पिकनिक मनाने गईं थी। इसी चार छात्राओं में से दो छात्राएँ तो अपने घर वापस लौट आईं लेकिन देवांशी कोरी और श्रुति यादव अपने अपने घर नहीं लौंटी। जिसकी गुमशुदगी की शिकायत रांझी थाने में दर्ज कराई गईं। इसी बीच आज दोनों का शव पाया गया है।
पुलिस को जाँच में पता चला है कि दोनों छात्राएं केन्द्रीय विद्यालय में नवमीं कक्षा में पढ़ती थीं। देवांशी और श्रुति अपनी सहेली प्रतिज्ञा ठाकुर और आयुषी के साथ भदभदा पिकनिक मनाने गईं थीं। जबकि देवांशी और श्रुति के परिवार वालों का कहना है कि उनकी बेटियां प्रोजेक्ट बनाने की बात कहकर घर से निकलीं थीं। लेकिन चारों जमतरा स्थित भदभदा में पहुँच गईं। यहां चारों छात्राएं काफी देर तक साथ रही फिर अचानक ऐसा कुछ हुआ कि दो छात्राएं तो अपने घर लौट आईं लेकिन दो छात्राएं लापता हो गईं। जब गुमशुदा छात्राओं के परिवार वालों ने घर लौटी छात्राओं से पूछताछ की तो पता चला कि देवांशी और श्रुति को वे वहीं छोडक़र वापस घर आ गईं थीं। जिसके बाद दोनों की खोजबीन शुरू की गईं।
पुलिस का कहना है पानी में डूबी हैं छात्राएँ- इस मामले में राँझी सीएसपी सतीष कुमार साहू का कहना है कि देवांसी और श्रुति की मौत पानी में डूबने की वजह से हुई है। जिसमें पुलिस ने हादसे की आंशका जाहिर की है। पुलिस का कहना है कि नहाने के दौरान दोनों छात्राएँ पानी में डूब गईं। अपनी सहेलियों को पानी में डूबते देख प्रतिज्ञा और आयुषी घबरा गईं और दोनों घर आ गईं।
रातभर हुई खोजबीन-पुलिस ने और छात्राओं के परिवार वालों ने उनकी रातभर तलाश की। इसी बीच दोनों छात्राओं का शव आज सुबह भदभदा में पत्थरों के बीच फंसा मिला। पुलिस को घटना स्थल पर छात्राओं के जूते और कपड़े भी मिले हैं। दोनों के शव मिलने के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।

इनका कहना है
दोनों छात्राएं भदभदा पिकनिक मनाने गईं थी। जहाँ नहाने के दौरान डूबने से इनकी मौत हुई।
सतीष कुमार साहू, सीएसपी
खमरिया में फटा हेंड ग्रेनेट एक कर्मचारी घायल, एफ 9 सेक्सन की घटना, काम के दौरान हुआ हादसा
Author: Jai Lok







