
बिहार। विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा है कि लालू यादव और खुद तेजस्वी को अपशब्द कह देने से बिहार की कोई प्रगति नहीं होगी। दिल्ली से पटना लौटने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार के मुद्दों पर बात होनी चाहिए, न कि व्यक्तिगत आलोचना पर। तेजस्वी ने कहा, जब तक बिहार में बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और पलायन जैसी समस्याएं खत्म नहीं होंगी, तब तक कोई विकास संभव नहीं है। तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अहम विषयों पर कोई चर्चा नहीं हो रही है और विपक्ष के विरोधी केवल नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिनभर लालू यादव और तेजस्वी को अपशब्द कहने से बिहार का भला नहीं होगा। जनता अब ऐसी राजनीति को समझ चुकी है और ऐसे नेताओं को मौका नहीं देगी। लोजपा के नेता चिराग पासवान के कार्यक्रम को लेकर तेजस्वी ने कहा कि नेताओं का जनता के बीच जाना जरूरी है। उन्होंने कहा, अगर चिराग पासवान या भाजपा के नेता जनता के बीच जा रहे हैं, तो यह अच्छी बात है। नेताओं को जनता के बीच रहना चाहिए। पूर्व विधायक अनंत सिंह की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात पर तेजस्वी ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे नाकाम नेता हैं जो केवल हिंसा की भाषा समझते हैं।

अभिमान सभी का शत्रु है डॉ. स्वामी इन्दुभवानन्द तीर्थ जी महाराज
Author: Jai Lok







