जबलपुर (जयलोक)। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह आज गुरूवार सुबह 11 बजे पनागर पुराना एनएच 7 मार्ग का फोरलेन चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण तथा परियट नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण एवं गांधीग्राम एनएच 7 के छूटे हुए भाग का चौड़ीकरण का पनागर में भूमिपूजन किया। इस दौरान विधायक सुशील तिवारी इंदु,भाजयुमो पदाधिकारी हर्ष तिवारी सहित बड़ी संख्या ग्रामीणजन प्रतिनिधि मौजूद थे।
मंत्री श्री सिंह दोपहर 1.30 बजे ग्राम खैरी पड़वार में पड़वार-पड़रिया मार्ग निर्माण एवं इंद्रा पिपरिया, खैरी, घुघरी खरहरघाट मार्ग तथा गौर नदी पर पुल का निर्माण का भूमिपूजन किया।
