जबलपुर (जयलोक)। एक माह के रमजान के रोजे के बाद आज सोमवार को देशभर में ईद-उल-फितर का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में शहर में भी ईद के मौके पर ईदगाह से लेकर सडक़ों तक इसकी खुशियाँ दिखाई दीं। शहर की मस्जिदों और ईदगाहों में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज अदा की, इस मौके पर लोगों ने एक-दूसरे के गले लगाकर उन्हें ईद की मुबारकबाद भी दी। ईद को लेकर शहर भर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गये।
मौलाना ने दी तकरीर
इस अवसर पर मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश मौलाना मुशाहिद रजा ने कहा कि इस्लाम वो मजहब है जिसने कैसे जीना है इस पर हर तरह से जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को तालीम हासिल करना चाहिए, बच्चों को मोबाइल से दूर करना चाहिए।
वक्फ कानून को लेकर मौलाना ने कहा कि सरकार वक्फ कानून में जो बदलाव करना चाहती है उसे मंजूर नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बदलाव करने के पीछे का मकसद साफ नजर आ रहा है कि वक्फ की सम्पत्ति पर नजर है। मौलाना ने कहा कि अगर जमीन ही चाहिए है तो जंगल चले जाओ वहां बहुत जमीन है।
एक साथ देश की तरक्की की दुआ की
आज सुबह रानीताल ईदगाह में मुस्लिम समुदाय ने एक साथ ईद की नमाज अदा की, ईदगाह पहुंचकर हजारों मुसलमानों ने एक साथ देश की तरक्की, अमन और भाईचारा बनाए रखने की दुआ के साथ ईद की नमाज अदा की। इस दौरान सबने एक-दूसरे से गले मिलकर बधाइयां दी। इस दौरान बच्चों में ईद को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
कांगे्रस नेताओं ने मिलकर दी शुभकामनाएं
इस मौके पर विधायक लखन घनघोरिया, विनय सक्सेना, दिनेश यादव, टीकाराम कोष्टा, झल्लेलाल जैन, जिलाध्यक्ष कांग्रेस डॉ. नीलेश जैन, पार्षद मदन लारिया, अयोध्या तिवारी, नेता प्रतिपक्ष नगर-निगम अमरीश मिश्रा, संतोष पण्डा आदि सहित पुलिस-प्रशासन के अधिकारी रानीताल ईदगाह पहुँचे और ईद की मुबारकबा दी।
नए कपड़े पहन घर से बाहर निकले मुस्लिम
जिले में आज चारों तकर उल्लास के साथ ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। अल सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोगों के चेहरों पर खुशी की लहर देखने को मिली। सुबह से ही युवक, बच्चे और बुजुर्ग नए कपड़ों में नजर आने लगे।
