जबलपुर (जय लोक)। विधि जगत के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आर.पी. अग्रवाल का आज देर शाम एक निजी अस्पताल में दुखद निधन हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा कल रानीताल स्टेडियम के समक्ष उनके निजी निवास से 11:00 बजे ग्वारीघाट मोक्ष धाम के लिए प्रस्थान करेगी। शोकाकुल परिवार – प्रगति- संजय अग्रवाल (वरिष्ठ अधिवक्ता), नीरू- अजय अग्रवाल, चित्रकूट कर्वी, मनीषा- नीरज अग्रवाल (नीरज ऑफसेट), स्मिता- पंकज अग्रवाल, चित्रकूट कर्वी (पुत्र) इंजी. वीरेंद्र अग्रवाल (लखनऊ), महेंद्र अग्रवाल, डॉ. सुरेंद्र अग्रवाल चित्रकूट कर्वी (भाई), मनीष, विकास, इंजी. मयंक, डॉ शशांक, अंकित, निशांक (भतीजे), सेजल- अर्पित (एडवोकेट), अर्जित, अक्षत, कार्तिक, आस्था, वंशिका, श्रेया (पौत्र एवं पौत्री)।
