Download Our App

Home » दुनिया » वर्दी में बनाई रील, एसपी ने दिए जांच के आदेश

वर्दी में बनाई रील, एसपी ने दिए जांच के आदेश

रीवा में महिला आरक्षकों ने ड्यूटी के दौरान भोजपुरी गानों पर बनाए वीडियो
रीवा (जयलोक)। रीवा में ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मियों की रील वायरल होने बाद एसपी विवेक सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल, सिटी कोतवाली में पदस्थ एक महिला प्रधान आरक्षक ने न्यायालय, थाना और पुलिस वाहन में सहकर्मियों के साथ भोजपुरी गानों पर रील बनाकर पोस्ट की हैं, जो वायरल हो रही हैं।
जानकारी के अनुसार, इन वीडियोज को इंस्टाग्राम अकाउंट संध्या वर्मा 790 से शेयर किया गया था। विवाद बढऩे के बाद महिला पुलिसकर्मी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया। इसी तरह सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने भी ड्यूटी के दौरान वर्दी में रील्स बनाकर पोस्ट की थीं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने प्रदेश में बढ़ते अपराध और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। रीवा की अधिवक्ता बीके माला ने इसे अनुशासनहीनता बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। महिला कॉन्स्टेबल ने ड्यूटी के दौरान वर्दी में फिल्मी गानों पर रील बनाई थी।
ऐसी गतिविधियां चिंताजनक
इस मामले में अधिवक्ता बीके माला ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, रीवा में अपराध और नशे का कारोबार बढ़ रहा है और पुलिसकर्मी ड्यूटी के समय रील बनाकर लाइक बटोरने में व्यस्त हैं। जिस विभाग में अनुशासन सर्वोपरि होना चाहिए, वहां ऐसी गतिविधियां चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा, सोशल मीडिया पर सेंसेशन बनने की होड़ में लोग नियम-कानून की अवहेलना कर रहे हैं। विशेष चिंता की बात यह है कि कानून व्यवस्था की रक्षक पुलिस भी इस प्रवृत्ति से अछूती नहीं है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

 

जैन संतों पर आपत्तिजनक टिप्पणी दो लोगों पर मामला दर्ज

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » वर्दी में बनाई रील, एसपी ने दिए जांच के आदेश
best news portal development company in india

Top Headlines

लीवर कैंसर से पीडि़त आशीष को मदद की गुहार, इलाज के खर्च ने बिगाड़ी आर्थिक स्थिति

जबलपुर (जयलोक)। दीक्षितपुरा निवासी आशीष गुप्ता आशु पिछले तीन सालों से लीवर कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। वे

Live Cricket