Download Our App

Home » जबलपुर » वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा रहमत, 20 को टीम लेकर होगी रवाना, 22 को बीसएसएफ जवान भेंजेगे बांग्लादेश

वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा रहमत, 20 को टीम लेकर होगी रवाना, 22 को बीसएसएफ जवान भेंजेगे बांग्लादेश

जबलपुर (जयलोक)। करीब 20 दिनों पूर्व डुमना एयरपोर्ट पर पकड़े गए बांग्लादेशी युवक को वापस उसके देश भेजा जाएगा। कहा जा रहा है कि 22 जून को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में सीमा सुरक्षा बल के सुपुर्द किया जाएगा। उसके बाद उसे बांग्लादेश वापस भेजने की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।

27 मई को पकड़ा गया था युवक

27 मई को डुमना एयरपोर्ट के पास स्थित सैन्य क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में उसे पकड़ा गया था। उसने अपना नाम रहमत अली बताया। उसने बताया था कि वह अपने 9 साथियों के साथ भारत आया था। लेकिन वह भटकते हुए जबलपुर तक पहुँच गया। युवक ने बताया कि बांग्लादेश के बागुड़ा जिले के रामचंद्रपुर गांव का निवासी है। पुलिस को युवक पर उस वक्त शक हुआ जब वह बांग्लादेशी भाषा बोल रहा था। कई दिनों की पूछताछ के बावजूद उससे कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने इसकी जानकारी बीएसएफ  और विदेश मंत्रालय को दी। जिसके बाद अब उसे वापस उसे देश भेजने की तैयारी चल रही है।

20 को टीम लेकर होगी रवाना

खमरिया थाना प्रभारी सरोजनी टोप्पो ने बताया कि 20 जून को पुलिस की टीम रहमत अली को लेकर रवाना होगी। जहां उसे 22 जून तक बीएसएफ जवानों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। यहां से बीएसएफ जवानों द्वारा रहमत को बांग्लादेश भेजा जाएगा।

प्रदेश में 2 लाख खाली पदों पर भर्ती होगी, मध्यप्रदेश में 9 साल बाद कर्मचारी अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा रहमत, 20 को टीम लेकर होगी रवाना, 22 को बीसएसएफ जवान भेंजेगे बांग्लादेश
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket